Stay ahead in your competitive exam preparation with Codeash Academy’s Current Affairs Questions and Answers section. This dedicated page is designed to provide daily updated, exam-focused current affairs questions with expert-curated answers, ensuring accuracy and relevance. Covering a wide range of topics such as national news, international events, sports, economy, and more, it helps aspirants of UPSC, SSC, RPF, Banking, Railways, and other government exams stay informed and ready. Additionally, you can test your knowledge through interactive quizzes and download question banks in PDF format for easy revision. With comprehensive coverage and concise content, Codeash Academy is your trusted partner for success in competitive exams.

Current Affairs Quiz
1.हाल ही में किन दो राज्यों ने हाथियों (Kumki) की तैनाती के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि हाथी संकट को नियंत्रित किया जा सके?
[A] बिहार और झारखंड
[B] आंध्र प्रदेश और कर्नाटक
[C] उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
[D] गुजरात और राजस्थान
2.‘हार्पून मिसाइल’, जो हाल ही में खबरों में देखी गई थी, किस देश द्वारा विकसित की गई है?
[A] चीन
[B] जर्मनी
[C] फ्रांस
[D] संयुक्त राज्य अमेरिका
3.NITI Aayog ने Women Entrepreneurship Platform (WEP) का पहला राज्य अध्याय किस राज्य में लॉन्च किया?
[A] तेलंगाना
[B] केरल
[C] महाराष्ट्र
[D] ओडिशा
4. भारत का कौन सा राज्य केंद्र सरकार के ई-मार्केटप्लेस के साथ अपनी खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह से एकीकृत करने वाला पहला राज्य बन गया है ?
[A] महाराष्ट्र
[B] उत्तर प्रदेश
[C] गुजरात
[D] कर्नाटक
Show Answer6. वियना में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और 68वे सीएनडी सत्र के अध्यक्ष कौन है ?
[A] रुचिरा कंबोज
[B] शंभू कुमारन
[C] टी. एस. तिरुमूर्ति
[D] सैयद अकबरुद्दीन
Show Answer7. चक्रवात फंगल से संबंधित राहत प्रयासों के लिए किस राज्य को 944.80 करोड़ रूपये आवंटित किया गए ?
[A] आंध्र प्रदेश
[B] केरल
[C] तमिलनाडु
[D] ओडिशा
Show Answer8. भारत का कौन सा राज्य यूट्यूब पर लाइव कोर्ट कार्यवाही प्रसारित करने वाला पहला राज्य बना गया है ?
[A] महाराष्ट्र
[B] गुजरात
[C] तमिलनाडु
[D] कर्नाटक
Show Answer9. भारत और नॉर्वे के बीच प्रस्तावित स्टार्टअप ब्रिज का उद्देश्य क्या था ?
[A] व्यापारिक संबंधों को बढ़ाना
[B] सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना
[C] रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना
[D] पर्यटन को बढ़ाना
Show Answer10. वित्त वर्ष 2024-25 में किस राज्य में स्कूल न जाने वाले बच्चो कि संख्या सबसे अधिक दर्ज कि गई ?
[A] असम
[B] झारखंड
[C] उत्तर प्रदेश
[D] बिहार
Show Answer11. 2009 से 2012 तक विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा का हाल ही में निधन हो गया | एसएम कृष्ण किस राज्य के मुख्यमंत्री रहे ?
[A] महाराष्ट्र
[B] आंध्रप्रदेश
[C] कर्नाटक
[D] तमिलनाडु
Show Answer12. शक्तिकांत दास के बाद अगले आरबीआई गवर्नर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
[A] दुव्वुरी सुव्वारव
[B] रघुराम राजन
[C] उर्जित पटेल
[D] संजय मल्होत्रा
Show Answer13. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पीएम पोषण योजना के तहत सामग्री लागत में कितने प्रतिशत कि वृद्धि कि है ?
[A] 10.50%
[B] 13.70%
[C] 15.25%
[D] 12.40%
Show Answer14. सरकार अगले तीन वर्षों में कितनी बीमा सखियों कि नियुक्ति करने कि योजना बना रही है ?
[A] 1 लाख
[B] 1.5 लाख
[C] 2 लाख
[D] 2.5 लाख
Show Answer15. झारखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार किसे चुना गया है ?
[A] हेमंत सोरेन
[B] रविन्द्र नाथ महतो
[C] संतोष कुमार गंगवार
[D] रघवर दास
Show Answer
16. राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 में कितनी पंचायतों को मान्यता दी गई ?
[A] 40
[B] 45
[C] 50
[D] 55
Show Answer17. राजस्व विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?
[A] अजय सेठ
[B] टी.वी. सोमनाथन
[C] राजीव गौबा
[D] संजय मल्होत्रा
Show Answer18. 2034 में पुरुष फुटबॉल विश्व कप कि मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
[A] स्पेन
[B] पुर्तगाल
[C] सऊदी अरब
[D] मोरक्को
Show Answer19. FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 किसने जीती है ?
[A] मैग्नस कार्लसन
[B] डी. गुकेश
[C] डिंग लिरेन
[D] विश्वनाथन आनंद
Show Answer20. ग्रामीण भारत में STEMशिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किस संगठन ने BMW के साथ साझेदारी कि है ?
[A] विश्व बैंक
[B] डब्ल्यूएचओ
[C] यूनिसेफ
[D] यूनेस्क
Show Answer21. फोर्ब्स की 2024 में दुनिया कि सबसे शक्तिशाली महिलाओ कि सूची में 28वें स्थान पर कौन है ?
[A] किरण मजुमदार-शॉ
[B] रोशनी नादर मल्होत्रा
[C] निर्मला सीतारमण
[D] स्मृति ईरानी
Show Answer22. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉन्च किए गए ‘सहायक’ चैटबोट का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
[A] महाकुंभ के दौरान आगंतुकों कि मदद करना
[B] छात्रों को उनकी पढ़ाई में सहायता करना
[C] भारत भर में पर्यटकों का मार्गदर्शन करना
[D] ऑनलाइन बैंकिंग सहायता प्रदान करना
Show Answer23. दूसरा भारत-ईरान-आर्मेनिया त्रिपक्षीय परामर्श कहाँ आयोजित किया गया ?
[A] तेहरान
[B] मुंबई
[C] त्बिलीसी
[D] नई दिल्ली
Show Answer24. ई-कोर्ट मिशन मोड परियोजना के तीसरे चरण कि अवधि क्या है ?
[A] 2023-2027
[B] 2024-2026
[C] 2025-2029
[D] 2021-2025
Show Answer25. विजय दिवस समारोह के दौरान वज्र कोर द्वारा किस घटना का स्मरण किया गया ?
[A] 1947 स्वतंत्रता आंदोलन
[B] 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में विजय
[C] भारतीय सेना का निर्माण
[D] कारगिल युद्ध में विजय
Show Answer26. 2024 में नुपी लाल नुमित मनाने का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
[A] मणिपुर के पहले शासक के जन्म कि स्मृति में
[B] ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अंत को चिंहित करने के लिए
[C] मणिपुर कि सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के लिए
[D] अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाली मणिपुरी महिलाओं को सम्मानित करने के लिए
Show Answer27. यूरोपीय संसद अध्यक्ष कौन है जिन्होंने रोमानिया और बुल्गारिया को शेंगेन क्षेत्र में शामिल होने के लिए बधाई दी ?
[A] उर्सुला वॉन डेर लेयेन
[B] चार्ल्स मिशेल
[C] रॉबार्ट मेट्सोला
[D] डेविड सासोली
Show Answer28. 10वी विश्व आयुर्वेद कांग्रेस (WAC 2024) और आरोग्य एक्सपो का शुभारंभ कहां हुआ ?
[A] नई दिल्ली
[B] देहरादून
[C] वाराणसी
[D] मुंबई
Show Answer29. इजराइल ने गोलान हाइट्स में 11.13 मिलियन डॉलर के निपटान विस्तार को मंजूरी दे दी है | गोलान हाइट्स क्षेत्र किन दो देशों के पास स्थित है ?
[A] मिस्त्र और जॉर्डन
[B] सीरिया और लेबनान
[C] ईरान और इराक
[D] तुर्की और साइप्रस
Show Answer30. हाल ही में महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाकर किसने इतिहास रच दिया ?
[A] एलिस पेरी
[B] नैट साइवर-ब्रंट
[C] स्मृति मंधाना
[D] हीथर नाइट
Show Answer31. हाल ही में किस प्रतिष्ठित संस्थान को राष्ट्रपति ध्वज से सम्मानित किया गया ?
[A] राष्ट्रीय रक्ष अकादमी
[B] रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय
[C] रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज
[D] भारतीय सैन्य अकादम
Show Answer32. कौनसा शहर दुनिया कि पहली ‘कार्बन न्यूट्रल’ राजधानी बनने जा रहा है ?
[A] स्टॉकहोम
[B] कोपेनहेगन
[C] ओस्लो
[D] हेलसिंकी
Show Answer33. किस देश ने आधिकारिक तौर पर 20 दिसंबर, 2024 तक अपने पहले मारबर्ग वायरस रोग (MVD) प्रकोप कि समाप्ति कि घोषणा कि है ?
[A] रवांडा
[B] युगांडा
[C] तंजानिया
[D] नाइजीरिया
Show Answer34. स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत भारत में कितने स्टार्टअप में कम से कम एक महिला निदेशक है ?
[A] 50,000
[B] 63,000
[C] 73,000
[D] 83,000
Show Answer35. कौन सा बैंक अपने ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन ला AI-संचालित होलोग्राफिक अवतार लॉन्च करने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया है ?
[A] आईसीआईसीआई बैंक
[B] एचडीएफसी बैंक
[C] एक्सिस बैंक
[D] आईडीएफसी प्रथम
Show Answer36. उद्यमिता में उछाल के कारण भारत के कौन से शहर प्रमुख नवाचार केंद्र बन गए है ?
[A] बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर
[B] चेन्नई, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद
[C] जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ और पटना
[D] कोच्ची, भोपाल, विशाखापत्तनम और गुवाहाटी
Show Answer37. हाल ही में किस रिपोर्ट में मुख्यमंत्रियों कि संपत्ति और आय के बारे में जानकारी दी गई है ?
[A] नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो
[B] एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स
[C] भारतीय सांख्यिकी संस्थान
[D] नीति आयोग
Show Answer38. सीआरपीएफ के नए महानिदेशक (DG) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
[A] अनीश दयाल सिंह
[B] वितुल कुमार
[C] राकेश अस्थाना
[D] कुलदीप सिंह
Show Answer39. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में किन पांच देशों ने अपना दो वर्षीय कार्यकाल शुरू किया ?
[A] इक्वाडोर , जापान, माल्टा, मोजाम्बिक और स्विटजरलैंड
[B] डेनमार्क, ग्रीस, पाकिस्तान, पनामा और सोमालिया
[C] डेनमार्क, जापान, माल्टा, पनामा और सोमालिया
[D] इक्वाडोर, ग्रीस, पाकिस्तान, मोजाम्बिक और स्वीटजरलैंड
Show Answer40. “ महाभारत वाटिका” कि स्थापना उत्तराखंड सरकार कि किस पूर्व समान पहल का अनुसरण करती है ?
[A] भगवत गीता वाटिका
[B] रामायण वाटिका
[C] विष्णु वाटिका
[D] पौराणिक वाटिका
Show Answer41. नए भारतीय मसौदा डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (डीपीडीपी) नियम, 2025 में सोशल मीडिया खतों के संबंध में बच्चों के लिए क्या बड़ा बदलाव प्रस्तावित है ?
[A] सरकारी पहचान पत्र आवश्यक है |
[B] माता-पिता कि सहमती आवश्यक है |
[C] 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों पर प्रतिबन्ध है |
[D] केवल शैक्षिक सामग्री तक सीमित |
Show Answer42. किस भारतीय क्रिकेटर ने लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया ?
[A] करुण नायर
[B] विराट कोहली
[C] रोहित शर्मा
[D] जसप्रीत बुमराह
Show Answer43. हाल ही में आगरा में किस मुग़ल शासक कि 17वी सदी कि हवेली का हिस्सा बुलडोजर से ध्वस्त किया गया ?
[A] बाबर
[B] अकबर
[C] शाहजहाँ
[D] औरंगजेब
Show Answer44 निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने राज्यों को नागरिक मोक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है ?
[A] शिक्षा मंत्रालय
[B] विदेश मंत्रालय
[C] रक्षा मंत्रालय
[D] गृह मंत्रालय
Show Answer45. हाल ही में दिल्ली सरकार ने वायु प्रदुषण से निपटने के लिए कितने क्लाउड-सीडिंग परीक्षणों को मंजूरी दी है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
Show Answer
46. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसके सहयोग से ‘यूपी एग्रीस’ और ‘एआई प्रज्ञा’ पहल का शुभारंभ किया है ?
[A] विश्व बैंक
[B] आईएमएफ
[C] यूएनओ
[D] सार्कसंगठन
Show Answer47. निम्नलिखित में से कौन-सी विधानसभा पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगी ?
[A] मुंबई विधानसभा
[B] दिल्ली विधानसभा
[C] असम विधानसभा
[D] बिहार विधानसभा
Show Answer48. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहां ब्रहमोस विनिर्माण सुविधा का शुभारंभ किया है ?
[A] लखनऊ
[B] बेंगलुरु
[C] चेन्नई
[D] भोपाल
Show Answer49. हाल ही में भारतीय मूल की अनीता आनंद को किस देश का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है ?
[A] अमेरिका
[B] कनाडा
[C] श्रीलंका
[D] ब्रिटेन
Show Answer50. हाल ही में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम को कितने फोर्टुना ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड मिले है ?
[A] 3
[B] 4
[C] 6
[D] 9
Show Answer51. हाल ही में किस अमेरिका ने सऊदी अरब के साथ कितने अरब डॉलर का रक्षा समझौता किया है ?
[A] 125 अरब डॉलर
[B] 142 अरब डॉलर
[C] 176 अरब डॉलर
[D] 198 अरब डॉलर
Show Answer52. हाल ही में किस जल संसाधन विकास और प्रबंधन केंद्र के जल विरासत संग्रहालय को वैश्विक सम्मान मिला है ?
[A] बेंगलुरु
[B] दिल्ली
[C] पुणे
[D] कोझीकोड
Show Answer53. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने दवाइयों की कीमत को घटाने हेतु कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किये है ?
[A] अमेरिका
[B] भारत
[C] फ्रांस
[D] जापान
Show Answer54. हाल ही में भारत की राष्ट्रपति ने ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया है ?
[A] 57 वा
[B] 58 वा
[C] 59 वा
[D] 60 वा
Show Answer55. भारत का पहला मानवयुक्त गहरे महासागर मिशन किस वर्ष के अंत तक 6000 मीटर की गहराई पर लौंच किया जाएगा ?
[A] 2025
[B] 2026
[C] 2027
[D] 2028
Show Answer56. वित्त वर्ष 2024-25 में जीएसटी संग्रह वृद्धि दर में कौन-सा राज्य शीर्ष पर है ?
[A] कर्नाटक
[B] गुजरात
[C] उत्तर प्रदेश
[D] महाराष्ट्र
Show Answer57. हाल ही में कहां 12 दिवसीय ‘सरस्वती पुष्करालू’ शुरू हुआ है ?
[A] हरियाणा
[B] ओड़िशा
[C] केरल
[D] तेलंगाना
Show Answer58. हाल ही में किस राज्य में खेलो इंडिया यूथ गेम्स हुआ है ?
[A] उत्तरप्रदेश
[B] बिहार
[C] राजस्थान
[D] ओडिशा
Show Answer59. पेमा खांडू हाल ही में किस पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री बने ?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Show Answer60. किस राज्य सरकार ने कृषि-बागवानी उत्पादकों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए ‘मिशन अरुण हिमवीर’ शुरू किया ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड
Show Answer61 . हाल ही में किस राज्य ने एशियाई राजा गिद्धों के लिए दुनिया का पहला संरक्षण और प्रजनन केंद्र स्थापित किया है ?
(A)हरियाणा
(B)बिहार
(C)उत्तर प्रदेश
(D)मध्य प्रदेश
Show Answer62. केरल के किस शहर को आधिकारिक तौर पर भारत का पहला यूनेस्को ‘साहित्य का शहर’ घोषित किया गया है ?
(A) कोच्चि
(B) कोझिकोड
(C) कोल्लम
(D) पालघाट
Show Answer63. विश्व शिल्प परिषद ने भारत के किस शहर को आधिकारिक तौर पर ‘विश्व शिल्प शहर’ के रूप में मान्यता दी है ?
(A) कोलकाता
(B) अयोध्या
(C) कोच्चि
(D) श्रीनगर
Show Answer64. उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला ‘चाकूओं का शहर’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) रामपुर
(B) सहारनपुर
(C) मिर्ज़ापुर
(D) रायबरेली
Show Answer65. किस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण अनिवार्य करने वाले विधेयक को मंजूरी दी है ?
(A) झारखंड
(B) कर्नाटक
(C) ओडिशा
(D) आंध्र प्रदेश
Show Answer66. किस राज्य सरकार ने जंगलों और पश्चिमी घाटों में अतिक्रमण हटाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है ?
(A) गोवा
(B )केरल
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
Show Answer67. किस राज्य ने ‘जेल और सुधार सेवा विधेयक, 2024’ को मंजूरी दी है ?
(A ) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Show Answer68. हाल ही में खबरों में रही ‘कवच प्रणाली’ किस संगठन ने विकसित की है ?
(A) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
(B) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)
(C) अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (RDSO)
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer69. भारत ने अपना पहला चौबीसों घंटे चलने वाला अनाज एटीएम किस राज्य में लॉन्च किया ?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) राजस्थान
(D) ओडिशा
Show Answer70. हाल ही में हिंद महासागर में पानी के नीचे की संरचनाओं को कौन से तीन नाम दिए गए ?
(A) महात्मा, नेहरू और गांधी
(B) अशोक, चंद्रगुप्त और कल्पतरु
(C) हिमालय, गंगा और कृष्ण
(D) शिव, विष्णु और ब्रह्मा
Show Answer71. खबरों में रही हक्की पिक्की जनजाति किस राज्य का एक प्रमुख आदिवासी समुदाय है ?
(A) कर्नाटक
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) बिहार
Show Answer72. हाल ही में समाचारों में रही कोसी-मेची लिंक परियोजना किस राज्य से संबंधित है ?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) ओडिशा
Show Answer73. हीराकुंड बांध किस नदी पर बना हुआ हैं ?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) महानदी
Show Answer74. केरल सरकार ने किस कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ई-क्यूब हिंदी भाषा लैब शुरू की है ?
(A) कक्षा 1 से 3
(B) कक्षा 4 से 6
(C) कक्षा 5 से 7
(D) कक्षा 8 से 10
Show Answer
75. भारत की पहली कोयला गैलरी का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(A) नेहरू विज्ञान केंद्र, महाराष्ट्र
(B) राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली
(C) क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, भोपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer76. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सर्पदंश को अधिसूचित रोग घोषित किया है ?
(A) तमिलनाडु
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) ओडिशा
Show Answer77. सुमी नागा जनजाति मुख्य रूप से किस राज्य में पाई जाती है ?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) मिजोरम
Show Answer78. हिंगोट युद्ध त्योहार किस राज्य से संबंधित है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
Show Answer79. पेमा खांडू हाल ही में किस पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री बने ?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Show Answer80. किस राज्य सरकार ने कृषि-बागवानी उत्पादकों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए ‘मिशन अरुण हिमवीर’ शुरू किया ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड
Show Answer2.‘हार्पून मिसाइल’, जो हाल ही में खबरों में देखी गई थी, किस देश द्वारा विकसित की गई है?
[A] चीन
[B] जर्मनी
[C] फ्रांस
[D] संयुक्त राज्य अमेरिका
3.NITI Aayog ने Women Entrepreneurship Platform (WEP) का पहला राज्य अध्याय किस राज्य में लॉन्च किया?
[A] तेलंगाना
[B] केरल
[C] महाराष्ट्र
[D] ओडिशा
4. भारत का कौन सा राज्य केंद्र सरकार के ई-मार्केटप्लेस के साथ अपनी खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह से एकीकृत करने वाला पहला राज्य बन गया है ?
[A] महाराष्ट्र
[B] उत्तर प्रदेश
[C] गुजरात
[D] कर्नाटक
Show Answer6. वियना में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और 68वे सीएनडी सत्र के अध्यक्ष कौन है ?
[A] रुचिरा कंबोज
[B] शंभू कुमारन
[C] टी. एस. तिरुमूर्ति
[D] सैयद अकबरुद्दीन
Show Answer7. चक्रवात फंगल से संबंधित राहत प्रयासों के लिए किस राज्य को 944.80 करोड़ रूपये आवंटित किया गए ?
[A] आंध्र प्रदेश
[B] केरल
[C] तमिलनाडु
[D] ओडिशा
Show Answer8. भारत का कौन सा राज्य यूट्यूब पर लाइव कोर्ट कार्यवाही प्रसारित करने वाला पहला राज्य बना गया है ?
[A] महाराष्ट्र
[B] गुजरात
[C] तमिलनाडु
[D] कर्नाटक
Show Answer9. भारत और नॉर्वे के बीच प्रस्तावित स्टार्टअप ब्रिज का उद्देश्य क्या था ?
[A] व्यापारिक संबंधों को बढ़ाना
[B] सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना
[C] रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना
[D] पर्यटन को बढ़ाना
Show Answer10. वित्त वर्ष 2024-25 में किस राज्य में स्कूल न जाने वाले बच्चो कि संख्या सबसे अधिक दर्ज कि गई ?
[A] असम
[B] झारखंड
[C] उत्तर प्रदेश
[D] बिहार
Show Answer11. 2009 से 2012 तक विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा का हाल ही में निधन हो गया | एसएम कृष्ण किस राज्य के मुख्यमंत्री रहे ?
[A] महाराष्ट्र
[B] आंध्रप्रदेश
[C] कर्नाटक
[D] तमिलनाडु
Show Answer12. शक्तिकांत दास के बाद अगले आरबीआई गवर्नर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
[A] दुव्वुरी सुव्वारव
[B] रघुराम राजन
[C] उर्जित पटेल
[D] संजय मल्होत्रा
Show Answer13. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पीएम पोषण योजना के तहत सामग्री लागत में कितने प्रतिशत कि वृद्धि कि है ?
[A] 10.50%
[B] 13.70%
[C] 15.25%
[D] 12.40%
Show Answer14. सरकार अगले तीन वर्षों में कितनी बीमा सखियों कि नियुक्ति करने कि योजना बना रही है ?
[A] 1 लाख
[B] 1.5 लाख
[C] 2 लाख
[D] 2.5 लाख
Show Answer15. झारखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार किसे चुना गया है ?
[A] हेमंत सोरेन
[B] रविन्द्र नाथ महतो
[C] संतोष कुमार गंगवार
[D] रघवर दास
Show Answer
16. राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 में कितनी पंचायतों को मान्यता दी गई ?
[A] 40
[B] 45
[C] 50
[D] 55
Show Answer17. राजस्व विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?
[A] अजय सेठ
[B] टी.वी. सोमनाथन
[C] राजीव गौबा
[D] संजय मल्होत्रा
Show Answer18. 2034 में पुरुष फुटबॉल विश्व कप कि मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
[A] स्पेन
[B] पुर्तगाल
[C] सऊदी अरब
[D] मोरक्को
Show Answer19. FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 किसने जीती है ?
[A] मैग्नस कार्लसन
[B] डी. गुकेश
[C] डिंग लिरेन
[D] विश्वनाथन आनंद
Show Answer20. ग्रामीण भारत में STEMशिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किस संगठन ने BMW के साथ साझेदारी कि है ?
[A] विश्व बैंक
[B] डब्ल्यूएचओ
[C] यूनिसेफ
[D] यूनेस्क
Show Answer21. फोर्ब्स की 2024 में दुनिया कि सबसे शक्तिशाली महिलाओ कि सूची में 28वें स्थान पर कौन है ?
[A] किरण मजुमदार-शॉ
[B] रोशनी नादर मल्होत्रा
[C] निर्मला सीतारमण
[D] स्मृति ईरानी
Show Answer22. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉन्च किए गए ‘सहायक’ चैटबोट का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
[A] महाकुंभ के दौरान आगंतुकों कि मदद करना
[B] छात्रों को उनकी पढ़ाई में सहायता करना
[C] भारत भर में पर्यटकों का मार्गदर्शन करना
[D] ऑनलाइन बैंकिंग सहायता प्रदान करना
Show Answer23. दूसरा भारत-ईरान-आर्मेनिया त्रिपक्षीय परामर्श कहाँ आयोजित किया गया ?
[A] तेहरान
[B] मुंबई
[C] त्बिलीसी
[D] नई दिल्ली
Show Answer24. ई-कोर्ट मिशन मोड परियोजना के तीसरे चरण कि अवधि क्या है ?
[A] 2023-2027
[B] 2024-2026
[C] 2025-2029
[D] 2021-2025
Show Answer25. विजय दिवस समारोह के दौरान वज्र कोर द्वारा किस घटना का स्मरण किया गया ?
[A] 1947 स्वतंत्रता आंदोलन
[B] 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में विजय
[C] भारतीय सेना का निर्माण
[D] कारगिल युद्ध में विजय
Show Answer26. 2024 में नुपी लाल नुमित मनाने का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
[A] मणिपुर के पहले शासक के जन्म कि स्मृति में
[B] ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अंत को चिंहित करने के लिए
[C] मणिपुर कि सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के लिए
[D] अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाली मणिपुरी महिलाओं को सम्मानित करने के लिए
Show Answer27. यूरोपीय संसद अध्यक्ष कौन है जिन्होंने रोमानिया और बुल्गारिया को शेंगेन क्षेत्र में शामिल होने के लिए बधाई दी ?
[A] उर्सुला वॉन डेर लेयेन
[B] चार्ल्स मिशेल
[C] रॉबार्ट मेट्सोला
[D] डेविड सासोली
Show Answer28. 10वी विश्व आयुर्वेद कांग्रेस (WAC 2024) और आरोग्य एक्सपो का शुभारंभ कहां हुआ ?
[A] नई दिल्ली
[B] देहरादून
[C] वाराणसी
[D] मुंबई
Show Answer29. इजराइल ने गोलान हाइट्स में 11.13 मिलियन डॉलर के निपटान विस्तार को मंजूरी दे दी है | गोलान हाइट्स क्षेत्र किन दो देशों के पास स्थित है ?
[A] मिस्त्र और जॉर्डन
[B] सीरिया और लेबनान
[C] ईरान और इराक
[D] तुर्की और साइप्रस
Show Answer30. हाल ही में महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाकर किसने इतिहास रच दिया ?
[A] एलिस पेरी
[B] नैट साइवर-ब्रंट
[C] स्मृति मंधाना
[D] हीथर नाइट
Show Answer31. हाल ही में किस प्रतिष्ठित संस्थान को राष्ट्रपति ध्वज से सम्मानित किया गया ?
[A] राष्ट्रीय रक्ष अकादमी
[B] रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय
[C] रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज
[D] भारतीय सैन्य अकादम
Show Answer32. कौनसा शहर दुनिया कि पहली ‘कार्बन न्यूट्रल’ राजधानी बनने जा रहा है ?
[A] स्टॉकहोम
[B] कोपेनहेगन
[C] ओस्लो
[D] हेलसिंकी
Show Answer33. किस देश ने आधिकारिक तौर पर 20 दिसंबर, 2024 तक अपने पहले मारबर्ग वायरस रोग (MVD) प्रकोप कि समाप्ति कि घोषणा कि है ?
[A] रवांडा
[B] युगांडा
[C] तंजानिया
[D] नाइजीरिया
Show Answer34. स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत भारत में कितने स्टार्टअप में कम से कम एक महिला निदेशक है ?
[A] 50,000
[B] 63,000
[C] 73,000
[D] 83,000
Show Answer35. कौन सा बैंक अपने ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन ला AI-संचालित होलोग्राफिक अवतार लॉन्च करने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया है ?
[A] आईसीआईसीआई बैंक
[B] एचडीएफसी बैंक
[C] एक्सिस बैंक
[D] आईडीएफसी प्रथम
Show Answer36. उद्यमिता में उछाल के कारण भारत के कौन से शहर प्रमुख नवाचार केंद्र बन गए है ?
[A] बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर
[B] चेन्नई, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद
[C] जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ और पटना
[D] कोच्ची, भोपाल, विशाखापत्तनम और गुवाहाटी
Show Answer37. हाल ही में किस रिपोर्ट में मुख्यमंत्रियों कि संपत्ति और आय के बारे में जानकारी दी गई है ?
[A] नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो
[B] एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स
[C] भारतीय सांख्यिकी संस्थान
[D] नीति आयोग
Show Answer38. सीआरपीएफ के नए महानिदेशक (DG) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
[A] अनीश दयाल सिंह
[B] वितुल कुमार
[C] राकेश अस्थाना
[D] कुलदीप सिंह
Show Answer39. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में किन पांच देशों ने अपना दो वर्षीय कार्यकाल शुरू किया ?
[A] इक्वाडोर , जापान, माल्टा, मोजाम्बिक और स्विटजरलैंड
[B] डेनमार्क, ग्रीस, पाकिस्तान, पनामा और सोमालिया
[C] डेनमार्क, जापान, माल्टा, पनामा और सोमालिया
[D] इक्वाडोर, ग्रीस, पाकिस्तान, मोजाम्बिक और स्वीटजरलैंड
Show Answer40. “ महाभारत वाटिका” कि स्थापना उत्तराखंड सरकार कि किस पूर्व समान पहल का अनुसरण करती है ?
[A] भगवत गीता वाटिका
[B] रामायण वाटिका
[C] विष्णु वाटिका
[D] पौराणिक वाटिका
Show Answer41. नए भारतीय मसौदा डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (डीपीडीपी) नियम, 2025 में सोशल मीडिया खतों के संबंध में बच्चों के लिए क्या बड़ा बदलाव प्रस्तावित है ?
[A] सरकारी पहचान पत्र आवश्यक है |
[B] माता-पिता कि सहमती आवश्यक है |
[C] 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों पर प्रतिबन्ध है |
[D] केवल शैक्षिक सामग्री तक सीमित |
Show Answer42. किस भारतीय क्रिकेटर ने लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया ?
[A] करुण नायर
[B] विराट कोहली
[C] रोहित शर्मा
[D] जसप्रीत बुमराह
Show Answer43. हाल ही में आगरा में किस मुग़ल शासक कि 17वी सदी कि हवेली का हिस्सा बुलडोजर से ध्वस्त किया गया ?
[A] बाबर
[B] अकबर
[C] शाहजहाँ
[D] औरंगजेब
Show Answer44 निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने राज्यों को नागरिक मोक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है ?
[A] शिक्षा मंत्रालय
[B] विदेश मंत्रालय
[C] रक्षा मंत्रालय
[D] गृह मंत्रालय
Show Answer45. हाल ही में दिल्ली सरकार ने वायु प्रदुषण से निपटने के लिए कितने क्लाउड-सीडिंग परीक्षणों को मंजूरी दी है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
Show Answer
46. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसके सहयोग से ‘यूपी एग्रीस’ और ‘एआई प्रज्ञा’ पहल का शुभारंभ किया है ?
[A] विश्व बैंक
[B] आईएमएफ
[C] यूएनओ
[D] सार्कसंगठन
Show Answer47. निम्नलिखित में से कौन-सी विधानसभा पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगी ?
[A] मुंबई विधानसभा
[B] दिल्ली विधानसभा
[C] असम विधानसभा
[D] बिहार विधानसभा
Show Answer48. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहां ब्रहमोस विनिर्माण सुविधा का शुभारंभ किया है ?
[A] लखनऊ
[B] बेंगलुरु
[C] चेन्नई
[D] भोपाल
Show Answer49. हाल ही में भारतीय मूल की अनीता आनंद को किस देश का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है ?
[A] अमेरिका
[B] कनाडा
[C] श्रीलंका
[D] ब्रिटेन
Show Answer50. हाल ही में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम को कितने फोर्टुना ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड मिले है ?
[A] 3
[B] 4
[C] 6
[D] 9
Show Answer51. हाल ही में किस अमेरिका ने सऊदी अरब के साथ कितने अरब डॉलर का रक्षा समझौता किया है ?
[A] 125 अरब डॉलर
[B] 142 अरब डॉलर
[C] 176 अरब डॉलर
[D] 198 अरब डॉलर
Show Answer52. हाल ही में किस जल संसाधन विकास और प्रबंधन केंद्र के जल विरासत संग्रहालय को वैश्विक सम्मान मिला है ?
[A] बेंगलुरु
[B] दिल्ली
[C] पुणे
[D] कोझीकोड
Show Answer53. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने दवाइयों की कीमत को घटाने हेतु कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किये है ?
[A] अमेरिका
[B] भारत
[C] फ्रांस
[D] जापान
Show Answer54. हाल ही में भारत की राष्ट्रपति ने ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया है ?
[A] 57 वा
[B] 58 वा
[C] 59 वा
[D] 60 वा
Show Answer55. भारत का पहला मानवयुक्त गहरे महासागर मिशन किस वर्ष के अंत तक 6000 मीटर की गहराई पर लौंच किया जाएगा ?
[A] 2025
[B] 2026
[C] 2027
[D] 2028
Show Answer56. वित्त वर्ष 2024-25 में जीएसटी संग्रह वृद्धि दर में कौन-सा राज्य शीर्ष पर है ?
[A] कर्नाटक
[B] गुजरात
[C] उत्तर प्रदेश
[D] महाराष्ट्र
Show Answer57. हाल ही में कहां 12 दिवसीय ‘सरस्वती पुष्करालू’ शुरू हुआ है ?
[A] हरियाणा
[B] ओड़िशा
[C] केरल
[D] तेलंगाना
Show Answer58. हाल ही में किस राज्य में खेलो इंडिया यूथ गेम्स हुआ है ?
[A] उत्तरप्रदेश
[B] बिहार
[C] राजस्थान
[D] ओडिशा
Show Answer59. पेमा खांडू हाल ही में किस पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री बने ?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Show Answer60. किस राज्य सरकार ने कृषि-बागवानी उत्पादकों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए ‘मिशन अरुण हिमवीर’ शुरू किया ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड
Show Answer61 . हाल ही में किस राज्य ने एशियाई राजा गिद्धों के लिए दुनिया का पहला संरक्षण और प्रजनन केंद्र स्थापित किया है ?
(A)हरियाणा
(B)बिहार
(C)उत्तर प्रदेश
(D)मध्य प्रदेश
Show Answer62. केरल के किस शहर को आधिकारिक तौर पर भारत का पहला यूनेस्को ‘साहित्य का शहर’ घोषित किया गया है ?
(A) कोच्चि
(B) कोझिकोड
(C) कोल्लम
(D) पालघाट
Show Answer63. विश्व शिल्प परिषद ने भारत के किस शहर को आधिकारिक तौर पर ‘विश्व शिल्प शहर’ के रूप में मान्यता दी है ?
(A) कोलकाता
(B) अयोध्या
(C) कोच्चि
(D) श्रीनगर
Show Answer64. उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला ‘चाकूओं का शहर’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) रामपुर
(B) सहारनपुर
(C) मिर्ज़ापुर
(D) रायबरेली
Show Answer65. किस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण अनिवार्य करने वाले विधेयक को मंजूरी दी है ?
(A) झारखंड
(B) कर्नाटक
(C) ओडिशा
(D) आंध्र प्रदेश
Show Answer66. किस राज्य सरकार ने जंगलों और पश्चिमी घाटों में अतिक्रमण हटाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है ?
(A) गोवा
(B )केरल
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
Show Answer67. किस राज्य ने ‘जेल और सुधार सेवा विधेयक, 2024’ को मंजूरी दी है ?
(A ) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Show Answer68. हाल ही में खबरों में रही ‘कवच प्रणाली’ किस संगठन ने विकसित की है ?
(A) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
(B) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)
(C) अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (RDSO)
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer69. भारत ने अपना पहला चौबीसों घंटे चलने वाला अनाज एटीएम किस राज्य में लॉन्च किया ?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) राजस्थान
(D) ओडिशा
Show Answer70. हाल ही में हिंद महासागर में पानी के नीचे की संरचनाओं को कौन से तीन नाम दिए गए ?
(A) महात्मा, नेहरू और गांधी
(B) अशोक, चंद्रगुप्त और कल्पतरु
(C) हिमालय, गंगा और कृष्ण
(D) शिव, विष्णु और ब्रह्मा
Show Answer71. खबरों में रही हक्की पिक्की जनजाति किस राज्य का एक प्रमुख आदिवासी समुदाय है ?
(A) कर्नाटक
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) बिहार
Show Answer72. हाल ही में समाचारों में रही कोसी-मेची लिंक परियोजना किस राज्य से संबंधित है ?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) ओडिशा
Show Answer73. हीराकुंड बांध किस नदी पर बना हुआ हैं ?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) महानदी
Show Answer74. केरल सरकार ने किस कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ई-क्यूब हिंदी भाषा लैब शुरू की है ?
(A) कक्षा 1 से 3
(B) कक्षा 4 से 6
(C) कक्षा 5 से 7
(D) कक्षा 8 से 10
Show Answer
75. भारत की पहली कोयला गैलरी का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(A) नेहरू विज्ञान केंद्र, महाराष्ट्र
(B) राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली
(C) क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, भोपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer76. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सर्पदंश को अधिसूचित रोग घोषित किया है ?
(A) तमिलनाडु
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) ओडिशा
Show Answer77. सुमी नागा जनजाति मुख्य रूप से किस राज्य में पाई जाती है ?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) मिजोरम
Show Answer78. हिंगोट युद्ध त्योहार किस राज्य से संबंधित है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
Show Answer79. पेमा खांडू हाल ही में किस पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री बने ?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Show Answer80. किस राज्य सरकार ने कृषि-बागवानी उत्पादकों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए ‘मिशन अरुण हिमवीर’ शुरू किया ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड
Stay ahead in your competitive exam preparation with Codeash Academy’s Current Affairs Questions and Answers section. This dedicated page is designed to provide daily updated, exam-focused current affairs questions with expert-curated answers, ensuring accuracy and relevance. Covering a wide range of topics such as national news, international events, sports, economy, and more, it helps aspirants of UPSC, SSC, RPF, Banking, Railways, and other government exams stay informed and ready. Additionally, you can test your knowledge through interactive quizzes and download question banks in PDF format for easy revision. With comprehensive coverage and concise content, Codeash Academy is your trusted partner for success in competitive exams.

Current Affairs Quiz
1.हाल ही में किन दो राज्यों ने हाथियों (Kumki) की तैनाती के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि हाथी संकट को नियंत्रित किया जा सके?
[A] बिहार और झारखंड
[B] आंध्र प्रदेश और कर्नाटक
[C] उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
[D] गुजरात और राजस्थान
2.‘हार्पून मिसाइल’, जो हाल ही में खबरों में देखी गई थी, किस देश द्वारा विकसित की गई है?
[A] चीन
[B] जर्मनी
[C] फ्रांस
[D] संयुक्त राज्य अमेरिका
3.NITI Aayog ने Women Entrepreneurship Platform (WEP) का पहला राज्य अध्याय किस राज्य में लॉन्च किया?
[A] तेलंगाना
[B] केरल
[C] महाराष्ट्र
[D] ओडिशा
4. भारत का कौन सा राज्य केंद्र सरकार के ई-मार्केटप्लेस के साथ अपनी खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह से एकीकृत करने वाला पहला राज्य बन गया है ?
[A] महाराष्ट्र
[B] उत्तर प्रदेश
[C] गुजरात
[D] कर्नाटक
Show Answer6. वियना में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि और 68वे सीएनडी सत्र के अध्यक्ष कौन है ?
[A] रुचिरा कंबोज
[B] शंभू कुमारन
[C] टी. एस. तिरुमूर्ति
[D] सैयद अकबरुद्दीन
Show Answer7. चक्रवात फंगल से संबंधित राहत प्रयासों के लिए किस राज्य को 944.80 करोड़ रूपये आवंटित किया गए ?
[A] आंध्र प्रदेश
[B] केरल
[C] तमिलनाडु
[D] ओडिशा
Show Answer8. भारत का कौन सा राज्य यूट्यूब पर लाइव कोर्ट कार्यवाही प्रसारित करने वाला पहला राज्य बना गया है ?
[A] महाराष्ट्र
[B] गुजरात
[C] तमिलनाडु
[D] कर्नाटक
Show Answer9. भारत और नॉर्वे के बीच प्रस्तावित स्टार्टअप ब्रिज का उद्देश्य क्या था ?
[A] व्यापारिक संबंधों को बढ़ाना
[B] सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना
[C] रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना
[D] पर्यटन को बढ़ाना
Show Answer10. वित्त वर्ष 2024-25 में किस राज्य में स्कूल न जाने वाले बच्चो कि संख्या सबसे अधिक दर्ज कि गई ?
[A] असम
[B] झारखंड
[C] उत्तर प्रदेश
[D] बिहार
Show Answer11. 2009 से 2012 तक विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा का हाल ही में निधन हो गया | एसएम कृष्ण किस राज्य के मुख्यमंत्री रहे ?
[A] महाराष्ट्र
[B] आंध्रप्रदेश
[C] कर्नाटक
[D] तमिलनाडु
Show Answer12. शक्तिकांत दास के बाद अगले आरबीआई गवर्नर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
[A] दुव्वुरी सुव्वारव
[B] रघुराम राजन
[C] उर्जित पटेल
[D] संजय मल्होत्रा
Show Answer13. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पीएम पोषण योजना के तहत सामग्री लागत में कितने प्रतिशत कि वृद्धि कि है ?
[A] 10.50%
[B] 13.70%
[C] 15.25%
[D] 12.40%
Show Answer14. सरकार अगले तीन वर्षों में कितनी बीमा सखियों कि नियुक्ति करने कि योजना बना रही है ?
[A] 1 लाख
[B] 1.5 लाख
[C] 2 लाख
[D] 2.5 लाख
Show Answer15. झारखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार किसे चुना गया है ?
[A] हेमंत सोरेन
[B] रविन्द्र नाथ महतो
[C] संतोष कुमार गंगवार
[D] रघवर दास
Show Answer
16. राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 में कितनी पंचायतों को मान्यता दी गई ?
[A] 40
[B] 45
[C] 50
[D] 55
Show Answer17. राजस्व विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है ?
[A] अजय सेठ
[B] टी.वी. सोमनाथन
[C] राजीव गौबा
[D] संजय मल्होत्रा
Show Answer18. 2034 में पुरुष फुटबॉल विश्व कप कि मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
[A] स्पेन
[B] पुर्तगाल
[C] सऊदी अरब
[D] मोरक्को
Show Answer19. FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 किसने जीती है ?
[A] मैग्नस कार्लसन
[B] डी. गुकेश
[C] डिंग लिरेन
[D] विश्वनाथन आनंद
Show Answer20. ग्रामीण भारत में STEMशिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किस संगठन ने BMW के साथ साझेदारी कि है ?
[A] विश्व बैंक
[B] डब्ल्यूएचओ
[C] यूनिसेफ
[D] यूनेस्क
Show Answer21. फोर्ब्स की 2024 में दुनिया कि सबसे शक्तिशाली महिलाओ कि सूची में 28वें स्थान पर कौन है ?
[A] किरण मजुमदार-शॉ
[B] रोशनी नादर मल्होत्रा
[C] निर्मला सीतारमण
[D] स्मृति ईरानी
Show Answer22. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉन्च किए गए ‘सहायक’ चैटबोट का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
[A] महाकुंभ के दौरान आगंतुकों कि मदद करना
[B] छात्रों को उनकी पढ़ाई में सहायता करना
[C] भारत भर में पर्यटकों का मार्गदर्शन करना
[D] ऑनलाइन बैंकिंग सहायता प्रदान करना
Show Answer23. दूसरा भारत-ईरान-आर्मेनिया त्रिपक्षीय परामर्श कहाँ आयोजित किया गया ?
[A] तेहरान
[B] मुंबई
[C] त्बिलीसी
[D] नई दिल्ली
Show Answer24. ई-कोर्ट मिशन मोड परियोजना के तीसरे चरण कि अवधि क्या है ?
[A] 2023-2027
[B] 2024-2026
[C] 2025-2029
[D] 2021-2025
Show Answer25. विजय दिवस समारोह के दौरान वज्र कोर द्वारा किस घटना का स्मरण किया गया ?
[A] 1947 स्वतंत्रता आंदोलन
[B] 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में विजय
[C] भारतीय सेना का निर्माण
[D] कारगिल युद्ध में विजय
Show Answer26. 2024 में नुपी लाल नुमित मनाने का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
[A] मणिपुर के पहले शासक के जन्म कि स्मृति में
[B] ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अंत को चिंहित करने के लिए
[C] मणिपुर कि सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के लिए
[D] अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाली मणिपुरी महिलाओं को सम्मानित करने के लिए
Show Answer27. यूरोपीय संसद अध्यक्ष कौन है जिन्होंने रोमानिया और बुल्गारिया को शेंगेन क्षेत्र में शामिल होने के लिए बधाई दी ?
[A] उर्सुला वॉन डेर लेयेन
[B] चार्ल्स मिशेल
[C] रॉबार्ट मेट्सोला
[D] डेविड सासोली
Show Answer28. 10वी विश्व आयुर्वेद कांग्रेस (WAC 2024) और आरोग्य एक्सपो का शुभारंभ कहां हुआ ?
[A] नई दिल्ली
[B] देहरादून
[C] वाराणसी
[D] मुंबई
Show Answer29. इजराइल ने गोलान हाइट्स में 11.13 मिलियन डॉलर के निपटान विस्तार को मंजूरी दे दी है | गोलान हाइट्स क्षेत्र किन दो देशों के पास स्थित है ?
[A] मिस्त्र और जॉर्डन
[B] सीरिया और लेबनान
[C] ईरान और इराक
[D] तुर्की और साइप्रस
Show Answer30. हाल ही में महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाकर किसने इतिहास रच दिया ?
[A] एलिस पेरी
[B] नैट साइवर-ब्रंट
[C] स्मृति मंधाना
[D] हीथर नाइट
Show Answer31. हाल ही में किस प्रतिष्ठित संस्थान को राष्ट्रपति ध्वज से सम्मानित किया गया ?
[A] राष्ट्रीय रक्ष अकादमी
[B] रक्षा प्रबंधन महाविद्यालय
[C] रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज
[D] भारतीय सैन्य अकादम
Show Answer32. कौनसा शहर दुनिया कि पहली ‘कार्बन न्यूट्रल’ राजधानी बनने जा रहा है ?
[A] स्टॉकहोम
[B] कोपेनहेगन
[C] ओस्लो
[D] हेलसिंकी
Show Answer33. किस देश ने आधिकारिक तौर पर 20 दिसंबर, 2024 तक अपने पहले मारबर्ग वायरस रोग (MVD) प्रकोप कि समाप्ति कि घोषणा कि है ?
[A] रवांडा
[B] युगांडा
[C] तंजानिया
[D] नाइजीरिया
Show Answer34. स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत भारत में कितने स्टार्टअप में कम से कम एक महिला निदेशक है ?
[A] 50,000
[B] 63,000
[C] 73,000
[D] 83,000
Show Answer35. कौन सा बैंक अपने ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन ला AI-संचालित होलोग्राफिक अवतार लॉन्च करने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया है ?
[A] आईसीआईसीआई बैंक
[B] एचडीएफसी बैंक
[C] एक्सिस बैंक
[D] आईडीएफसी प्रथम
Show Answer36. उद्यमिता में उछाल के कारण भारत के कौन से शहर प्रमुख नवाचार केंद्र बन गए है ?
[A] बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर
[B] चेन्नई, कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद
[C] जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ और पटना
[D] कोच्ची, भोपाल, विशाखापत्तनम और गुवाहाटी
Show Answer37. हाल ही में किस रिपोर्ट में मुख्यमंत्रियों कि संपत्ति और आय के बारे में जानकारी दी गई है ?
[A] नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो
[B] एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स
[C] भारतीय सांख्यिकी संस्थान
[D] नीति आयोग
Show Answer38. सीआरपीएफ के नए महानिदेशक (DG) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
[A] अनीश दयाल सिंह
[B] वितुल कुमार
[C] राकेश अस्थाना
[D] कुलदीप सिंह
Show Answer39. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में किन पांच देशों ने अपना दो वर्षीय कार्यकाल शुरू किया ?
[A] इक्वाडोर , जापान, माल्टा, मोजाम्बिक और स्विटजरलैंड
[B] डेनमार्क, ग्रीस, पाकिस्तान, पनामा और सोमालिया
[C] डेनमार्क, जापान, माल्टा, पनामा और सोमालिया
[D] इक्वाडोर, ग्रीस, पाकिस्तान, मोजाम्बिक और स्वीटजरलैंड
Show Answer40. “ महाभारत वाटिका” कि स्थापना उत्तराखंड सरकार कि किस पूर्व समान पहल का अनुसरण करती है ?
[A] भगवत गीता वाटिका
[B] रामायण वाटिका
[C] विष्णु वाटिका
[D] पौराणिक वाटिका
Show Answer41. नए भारतीय मसौदा डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (डीपीडीपी) नियम, 2025 में सोशल मीडिया खतों के संबंध में बच्चों के लिए क्या बड़ा बदलाव प्रस्तावित है ?
[A] सरकारी पहचान पत्र आवश्यक है |
[B] माता-पिता कि सहमती आवश्यक है |
[C] 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों पर प्रतिबन्ध है |
[D] केवल शैक्षिक सामग्री तक सीमित |
Show Answer42. किस भारतीय क्रिकेटर ने लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया ?
[A] करुण नायर
[B] विराट कोहली
[C] रोहित शर्मा
[D] जसप्रीत बुमराह
Show Answer43. हाल ही में आगरा में किस मुग़ल शासक कि 17वी सदी कि हवेली का हिस्सा बुलडोजर से ध्वस्त किया गया ?
[A] बाबर
[B] अकबर
[C] शाहजहाँ
[D] औरंगजेब
Show Answer44 निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने राज्यों को नागरिक मोक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है ?
[A] शिक्षा मंत्रालय
[B] विदेश मंत्रालय
[C] रक्षा मंत्रालय
[D] गृह मंत्रालय
Show Answer45. हाल ही में दिल्ली सरकार ने वायु प्रदुषण से निपटने के लिए कितने क्लाउड-सीडिंग परीक्षणों को मंजूरी दी है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
Show Answer
46. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसके सहयोग से ‘यूपी एग्रीस’ और ‘एआई प्रज्ञा’ पहल का शुभारंभ किया है ?
[A] विश्व बैंक
[B] आईएमएफ
[C] यूएनओ
[D] सार्कसंगठन
Show Answer47. निम्नलिखित में से कौन-सी विधानसभा पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगी ?
[A] मुंबई विधानसभा
[B] दिल्ली विधानसभा
[C] असम विधानसभा
[D] बिहार विधानसभा
Show Answer48. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहां ब्रहमोस विनिर्माण सुविधा का शुभारंभ किया है ?
[A] लखनऊ
[B] बेंगलुरु
[C] चेन्नई
[D] भोपाल
Show Answer49. हाल ही में भारतीय मूल की अनीता आनंद को किस देश का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है ?
[A] अमेरिका
[B] कनाडा
[C] श्रीलंका
[D] ब्रिटेन
Show Answer50. हाल ही में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम को कितने फोर्टुना ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड मिले है ?
[A] 3
[B] 4
[C] 6
[D] 9
Show Answer51. हाल ही में किस अमेरिका ने सऊदी अरब के साथ कितने अरब डॉलर का रक्षा समझौता किया है ?
[A] 125 अरब डॉलर
[B] 142 अरब डॉलर
[C] 176 अरब डॉलर
[D] 198 अरब डॉलर
Show Answer52. हाल ही में किस जल संसाधन विकास और प्रबंधन केंद्र के जल विरासत संग्रहालय को वैश्विक सम्मान मिला है ?
[A] बेंगलुरु
[B] दिल्ली
[C] पुणे
[D] कोझीकोड
Show Answer53. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने दवाइयों की कीमत को घटाने हेतु कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किये है ?
[A] अमेरिका
[B] भारत
[C] फ्रांस
[D] जापान
Show Answer54. हाल ही में भारत की राष्ट्रपति ने ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया है ?
[A] 57 वा
[B] 58 वा
[C] 59 वा
[D] 60 वा
Show Answer55. भारत का पहला मानवयुक्त गहरे महासागर मिशन किस वर्ष के अंत तक 6000 मीटर की गहराई पर लौंच किया जाएगा ?
[A] 2025
[B] 2026
[C] 2027
[D] 2028
Show Answer56. वित्त वर्ष 2024-25 में जीएसटी संग्रह वृद्धि दर में कौन-सा राज्य शीर्ष पर है ?
[A] कर्नाटक
[B] गुजरात
[C] उत्तर प्रदेश
[D] महाराष्ट्र
Show Answer57. हाल ही में कहां 12 दिवसीय ‘सरस्वती पुष्करालू’ शुरू हुआ है ?
[A] हरियाणा
[B] ओड़िशा
[C] केरल
[D] तेलंगाना
Show Answer58. हाल ही में किस राज्य में खेलो इंडिया यूथ गेम्स हुआ है ?
[A] उत्तरप्रदेश
[B] बिहार
[C] राजस्थान
[D] ओडिशा
Show Answer59. पेमा खांडू हाल ही में किस पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री बने ?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Show Answer60. किस राज्य सरकार ने कृषि-बागवानी उत्पादकों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए ‘मिशन अरुण हिमवीर’ शुरू किया ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड
Show Answer61 . हाल ही में किस राज्य ने एशियाई राजा गिद्धों के लिए दुनिया का पहला संरक्षण और प्रजनन केंद्र स्थापित किया है ?
(A)हरियाणा
(B)बिहार
(C)उत्तर प्रदेश
(D)मध्य प्रदेश
Show Answer62. केरल के किस शहर को आधिकारिक तौर पर भारत का पहला यूनेस्को ‘साहित्य का शहर’ घोषित किया गया है ?
(A) कोच्चि
(B) कोझिकोड
(C) कोल्लम
(D) पालघाट
Show Answer63. विश्व शिल्प परिषद ने भारत के किस शहर को आधिकारिक तौर पर ‘विश्व शिल्प शहर’ के रूप में मान्यता दी है ?
(A) कोलकाता
(B) अयोध्या
(C) कोच्चि
(D) श्रीनगर
Show Answer64. उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला ‘चाकूओं का शहर’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) रामपुर
(B) सहारनपुर
(C) मिर्ज़ापुर
(D) रायबरेली
Show Answer65. किस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण अनिवार्य करने वाले विधेयक को मंजूरी दी है ?
(A) झारखंड
(B) कर्नाटक
(C) ओडिशा
(D) आंध्र प्रदेश
Show Answer66. किस राज्य सरकार ने जंगलों और पश्चिमी घाटों में अतिक्रमण हटाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है ?
(A) गोवा
(B )केरल
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
Show Answer67. किस राज्य ने ‘जेल और सुधार सेवा विधेयक, 2024’ को मंजूरी दी है ?
(A ) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Show Answer68. हाल ही में खबरों में रही ‘कवच प्रणाली’ किस संगठन ने विकसित की है ?
(A) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
(B) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)
(C) अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (RDSO)
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer69. भारत ने अपना पहला चौबीसों घंटे चलने वाला अनाज एटीएम किस राज्य में लॉन्च किया ?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) राजस्थान
(D) ओडिशा
Show Answer70. हाल ही में हिंद महासागर में पानी के नीचे की संरचनाओं को कौन से तीन नाम दिए गए ?
(A) महात्मा, नेहरू और गांधी
(B) अशोक, चंद्रगुप्त और कल्पतरु
(C) हिमालय, गंगा और कृष्ण
(D) शिव, विष्णु और ब्रह्मा
Show Answer71. खबरों में रही हक्की पिक्की जनजाति किस राज्य का एक प्रमुख आदिवासी समुदाय है ?
(A) कर्नाटक
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) बिहार
Show Answer72. हाल ही में समाचारों में रही कोसी-मेची लिंक परियोजना किस राज्य से संबंधित है ?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) ओडिशा
Show Answer73. हीराकुंड बांध किस नदी पर बना हुआ हैं ?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) महानदी
Show Answer74. केरल सरकार ने किस कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ई-क्यूब हिंदी भाषा लैब शुरू की है ?
(A) कक्षा 1 से 3
(B) कक्षा 4 से 6
(C) कक्षा 5 से 7
(D) कक्षा 8 से 10
Show Answer
75. भारत की पहली कोयला गैलरी का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(A) नेहरू विज्ञान केंद्र, महाराष्ट्र
(B) राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली
(C) क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, भोपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer76. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सर्पदंश को अधिसूचित रोग घोषित किया है ?
(A) तमिलनाडु
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) ओडिशा
Show Answer77. सुमी नागा जनजाति मुख्य रूप से किस राज्य में पाई जाती है ?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) मिजोरम
Show Answer78. हिंगोट युद्ध त्योहार किस राज्य से संबंधित है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
Show Answer79. पेमा खांडू हाल ही में किस पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री बने ?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Show Answer80. किस राज्य सरकार ने कृषि-बागवानी उत्पादकों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए ‘मिशन अरुण हिमवीर’ शुरू किया ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड
Show Answer81. आगरा जिले में ताजमहल के अलावा इनमें से कौन-सा प्रसिद्ध स्थल हैं, बताइए?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) अलीगढ़ किला
(C) हंसवर का किला
(D) कोहरा पेलेस
Show Answer82. उत्तर प्रदेश के कौन-से जिले की जनसंख्या सबसे ज्यादा है?
(A) अलीगढ़
(B) प्रयागराज
(C) अयोध्या
(D) अमरोहा
Show Answer83. उत्तर प्रदेश के कौन-से जिले की जनसंख्या सबसे कम है?
(A) चित्रकूट
(B) हमीरपुर
(C) महोबा
(D) अमरोहा
Show Answer84. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
(A) सीतापुर
(B) लखीमपुर खीरी
(C) हरदोई
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer85. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन-सा है ?
(A) बलिया
(B) बलरामपुर
(C) गौतम बुद्ध नगर
(D) हापुड़
Show Answer86. मुरादाबाद संभाग में कितने जिलें हैं ?
(A) 5 जिलें
(B) 6 जिलें
(C) 4 जिलें
(D) 7 जिलें
Show Answer87. चंदौली,गाजीपुर और जौनपुर जिला कौन-से संभाग में है ?
(A) सहारनपुर
(B) गोरखपुर
(C) वाराणसी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer88. अयोध्या जिला राम जन्मभूमि के लिए जाना जाता है, बताइए ये किस नदी के तट पर स्थित हैं?
(A) गंगा नदी
(B) सरयू नदी
(C) यमुना नदी
(D) सरस्वती नदी
Show Answer89. बताइए उत्तर प्रदेश का सबसे साक्षर जिला कौन सा है ?
(A) बलरामपुर
(B) गोंडा
(C) अमेठी
(D) गौतम बुद्ध नगर
Show Answer90. लखनऊ संभाग में इनमें से कौन-से जिले आते हैं ?
(A) हरदोई, लखनऊ
(B) लखीमपुर खीरी, रायबरेली
(C) सीतापुर, उन्नाव
(D) ऑप्शन A, B व C तीनों
Show Answer91. मिर्जापुर जिलें का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी. हैं ?
(A) 4521 वर्ग किमी
(B) 5521 वर्ग किमी
(C) 7500 वर्ग किमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer92. सहारनपुर ज़िला उत्तर प्रदेश का कृषि प्रधान क्षेत्र हैं, ये यूपी के कौन-से भाग में आता है ?
(A) दक्षिणी भाग
(B) पूर्वी भाग
(C) उत्तरी भाग
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer93. उत्तर प्रदेश में आठवां सबसे बड़ा नगर कौन-सा हैं ?
(A) कानपुर
(B) बरेली
(C) आगरा
(D) लखनऊ
Show Answer94. जालौन, झांसी और ललितपुर कौन-से संभाग में आते है?
(A) झांसी
(B) कानपुर
(C) मेरठ
(D) मिर्जापुर
Show Answer95. सिद्धार्थनगर जिले का नाम किस महापुरुष के नाम पर रखा गया हैं ?
(A) सिद्धार्थ आनंद
(B) सिद्धार्थ मल्होत्रा
(C) गौतम बुद्ध
(D) सिद्धार्थ शुक्ला
Show Answer96. अलीगढ़ संभाग में शामिल जिलें कौन-कौन से हैं?
(A) अलीगढ़, एटा
(B) हाथरस, कासगंज
(C) आजमगढ़, बलिया
(D) ऑप्शन A व B दोनों
Show Answer97. उत्तरप्रदेश का मेरठ जिला क्यों प्रसिद्ध है ?
(A) खेल के सामान के उत्पादन के लिए
(B) संगीत वाद्ययंत्रों के उत्पादन के लिए
(C) सोने के बाजारों के लिए
(D) ऑप्शन A, B व C तीनों
Show Answer98. ग्रीनपार्क क्रिकेट स्टेडियम कौन-से जिले में स्थित है ?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) इटावा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer99. उत्तरप्रदेश के कौन-से जिले का लिंगानुपात सबसे कम है ?
(A) गाजियाबाद
(B) बागपत
(C) बुलन्दशहर
(D) सीतापुर
Show Answer100. उत्तरप्रदेश के कौन-से जिले का लिंगानुपात सबसे ज्यादा है ?
(A) बागपत
(B) मिर्जापुर
(C) जौनपुर
(D) बिजनोर
Show Answer101. क्या आप जानते हैं, गुब्बारों में कौन सी गैस प्रयोग होता है ?
(A) हिलियम गैस
(B) नाइट्रोजन गैस
(C) ऑक्सीजन गैस
(D) हाइड्रोजन गैस
Show Answer102. लाल रक्त कण [RBC] का निर्माण कहां होता है ?
(A) उपकला में
(B) अस्थिमज्जा में
(C) तंत्रिका में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer103. शरीर में हड्डियों की कुल संख्या 206 है, लेकिन मांसपेशियों की कुल संख्या कितनी होती है ?
(A) 629
(B) 630
(C) 639
(D) 699
Show Answer104. मूत्र प्रणाली से संबंधित विज्ञान की शाखा कहलाती है ?
(A) गायनोकोलॉजी
(B) न्यूरॉलॉजी
(C) पोमोलॉजी
(D) यूरोलॉजी
Show Answer105. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?
(A) आइरिस
(B) कोर्निया
(C) पुतली
(D) रेटिना
Show Answer106. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
Show Answer107. कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन क्या कहलाता है ?
(A) कार्डियोलॉजी
(B) न्यूरॉलॉजी
(C) गायनोकोलॉजी
(D) ऑन्कोलॉजी
Show Answer108. किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है ?
(A) अमीबा
(B) यूग्लीना
(C) पैरामीशियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer109. सोयाबीन में प्रोटीन का प्रतिशत लगभग कितना होता है ?
(A) 40%
(B) 30%
(C) 50%
(D) 45%
Show Answer110. क्या आप जानते हैं, लिंग निर्धारण कहां से होता है ?
(A) महिला क्रोमोसोम
(B) पुरूष क्रोमोसोम
(C) ऑटोसोम क्रोमोसोम
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer111. शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है, बताइए ?
(A) फेफड़े
(B) मस्तिष्क
(C) त्वचा
D) हृदय
Show Answer112. उष्मा का मात्रक क्या है ?
(A) वोल्ट
(B) न्यूटन
(C) जूल
(D) कैलोरी
Show Answer113. महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए यंत्र का प्रयोग करते हैं ?
(A) ऑडियो मीटर
(B) सोनार
(C) एनीमोमीटर
(D) डेसीबल मीटर
Show Answer114. क्या आप जानते हैं, मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन सी है ?
(A) रीढ़ की हड्डी
(B) स्टेपीज
(C) फीमर
(D) हंसली
Show Answer115. मनुष्य के शरीर में अधिकांश भोजन कहां पचता है ?
(A) छोटी आंत में
(B) बड़ी आंत में
(C) गुदा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer116. सिस्मोग्राफ क्या रिकॉर्ड करता है ?
(A) बाढ
(B) ध्वनि
(C) बाढ, भूकंप
(D) भूकंप
Show Answer117. मधुमेह के रोगी के पेशाब में किसकी अधिकता हो जाती है ?
(A) शर्करा की
(B) सल्फर
(C) कैल्शियम
(D) क्लोरीन
Show Answer118. किस विटामिन की कमी से शरीर में सूजन हो जाती है ?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ई
Show Answer119. विश्व का सबसे लंबा जीवित वृक्ष है ?
(A) यूकेलिप्टस
(B) बरगद
(C) हाइपरियन
(D) सिकोया
Show Answer120. भोजन में लौह की कमी से कौन सा रोग होता है ?
(A) मलेरिया
(B) बुखार
(C) कैंसर
(D) एनीमिया
Show Answer121. जियोटेल मिशन नासा और किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी की संयुक्त परियोजना थी?
(A) अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) भारत
Show Answer122. IIT मद्रास द्वारा विकसित स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या नाम है?
(A) TamilOS
(B) BharOS
(C) IndOS
(D) MadrasOS
Show Answer123. पानी के नीचे ध्वनि रिकॉर्ड करने के लिए उपयोग किए जाने वाले कम लागत वाले माइक्रोफोन का नाम क्या है?
(A) हाइड्रोफ़ोन
(B) एच20फोन
(C) स्नोफ़ोन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer124. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘एओलस सैटेलाइट’ विकसित किया है?
(A) ISRO
(B) NASA
(C) JAXA
(D) ESA
Show Answer125. X-59, जिसे ‘सन ऑफ कॉनकॉर्ड’ के नाम से भी जाना जाता है, किस देश का प्रायोगिक सुपरसोनिक विमान है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) चीन
Show Answer126. हाल के एक अध्ययन के अनुसार, किस खगोलीय पिंड की आयु कम से कम 4.46 अरब वर्ष आंकी गई है?
(A) धरती
(B) चंद्रमा
(C) मंगल ग्रह
(D) सूरज
Show Answer127. इसरो और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से विकसित Satellite Based Augmentation System का नाम क्या है?
(A) KALAM
(B) VIKAS
(C) GAGAN
(D) NIPUN
Show Answer128. ‘Mars Sample Return Mission’ किन अंतरिक्ष एजेंसियों की पहल है?
(A) ISRO-NASA
(B) ESA-JAXA
(C) ISRO-ESA
(D) NASA-ESA
Show Answer129. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उस रूप का क्या नाम है जो पिछले डेटा का उपयोग करके कार्रवाई कर सकता है?
(A) Reformative AI
(B) Memory AI
(C) Generative AI
(D) Storage AI
Show Answer130. किस देश की कंपनी ALE ने ‘कृत्रिम उल्का बौछार’ बनाने की योजना बनाई है?
(A) जापान
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) चीन
Show Answer131. किस संस्था ने फ्लेम-‘CL-Flam’ की मल्टीस्पेक्ट्रल इमेजिंग के लिए कम लागत वाला कैमरा विकसित किया है ?
(A) IISc बेंगलुरु
(B) IIT-इंदौर
(C) IIT दिल्ली
(D) IIT-मद्रास
Show Answer132. किस देश ने ‘वेंटियन’ नामक अपना अंतरिक्ष स्टेशन मॉड्यूल सफलतापूर्वक लॉन्च किया?
(A) इज़रायल
(B) रूस
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) चीन
Show Answer133. किस देश ने एक प्रणाली तैयार की है जो ‘साइबोर्ग कॉकरोच’ बना सकती है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अमेरिका
Show Answer134. NaVIC, ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) का समकक्ष, किस देश द्वारा विकसित किया गया था?
(A) चीन
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) अमेरिका
Show Answer135. बार्ड (Bard) एक AI चैटबॉट है जिसे किस तकनीकी कंपनी द्वारा विकसित किया जा रहा है?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) मेटा
(C) ट्विटर
(D) गूगल
Show Answer136. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्र और चंद्रमा के अंधेरे पक्ष का पता लगाने के लिए किस देश के साथ सहयोग किया है?
(A) जापान
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) चीन
Show Answer137. इसरो के ‘Human Space Flight Expo’ का स्थल कौन सा है?
(A) बेंगलुरु
(B) एर्नाकुलम
(C) विशाखापत्तनम
(D) नई दिल्ली
Show Answer138. उस छोटी अंतरिक्ष चट्टान का क्या नाम है, जो सोयुज एमएस-22 कैप्सूल के शीतलक रिसाव के लिए जिम्मेदार है?
(A) अल्ट्रा उल्कापिंड
(B) सूक्ष्म उल्कापिंड
(C) मिली-उल्कापिंड
(D) मिनी उल्कापिंड
Show Answer139. किस देश ने अगली पीढ़ी के प्रोबायोटिक जीवाणु ‘लैक्टोबैसिलस प्लांटारम JBC5’ की पहचान की है?
(A) रूस
(B) चीन
(C) भारत
(D) अमेरिका
Show Answer140. हाल ही में किस कंपनी ने लापता बच्चों को खोजने के लिए ‘AMBER अलर्ट’ शुरू करने की घोषणा की?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) गूगल
(C) एप्पल
(D) मेटा
Show Answer141. कंप्यूटर में डेटा की सबसे छोटी इकाई कौन सी है ?
(A) बिट
(B) केबी
(C) बाइट
(D) निबल
Show Answer142. मूल 8086 प्रोसेसर के बाद जारी इंटेल प्रोसेसर के लिए एक सामान्य नाम ______ है?
(A) पेंटियम
(B) x86
(C) पेंटियम 286
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer143. बीएसएनएल, रिलायंस, शॉ केबल, एओएल, टाटा इंडिकॉम सभी को निम्नलिखित में से किस समूह में रखा जा सकता है?
(A) आईएसडीएन
(B) आईआरसी
(C) आईएसपी
(D) आइकन
Show Answer144. 4GL के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) एक कंप्यूटर ब्रांड
(B) एक सॉफ्टवेयर ब्रांड
(C) एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(D) एक प्रोग्रामिंग भाषा
Show Answer145. कंप्यूटर पर इनपुट/आउटपुट डिवाइस को क्या कहते हैं, जो कंप्यूटर ऑपरेटर या रखरखाव इंजीनियर और कंप्यूटर के बीच संचार के लिए आरक्षित होता है?
(A) ईडीपी डिवाइस
(B) कंसोल
(C) जोकी
(D) लिंक डिवाइस
Show Answer146. ©ब्रेन जिसे एमएस-डॉस के लिए पहला कंप्यूटर वायरस भी कहा जाता है, निम्नलिखित में से किस देश के दो भाइयों द्वारा लिखा गया था?
(A) मलेशिया
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) ईरान
Show Answer147. निम्नलिखित में से कौन एमएस ऑफिस का वैध संस्करण नहीं हैं ?
(A) ऑफिस एक्सपी
(B) ऑफिस विस्टा
(C) ऑफिस 2007
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer148. आप MS Word एप्लीकेशन को बंद नहीं कर सकते
(A) फाइल मेनू चुनना फिर सबमेनू से बहार निकलें
(B) Alt+F4 दबाएं
(C) टाइटल बार पर x बटन पर क्लिक करें
(D) फाइल मेनू से क्लोज सबमेनू चुनें
Show Answer149. कुंजी F12 एक खोलता है
(A) संवाद बॉक्स के रूप में सहेजें
(B) डायलॉग बॉक्स खोलें
(C) डायलॉग बॉक्स को सेव करें
(D) बंद संवाद बॉक्स
Show Answer150. ओपन डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए शॉर्ट कट की क्या है ?
(A) F12
(B) Shift F12
(C) Alt + F12
(D) Ctrl + F12
Show Answer151. फाइव-हंड्रेड-मीटर अपर्चर स्फेरिकल टेलीस्कोप (FAST), जो समाचारों में देखा गया था, किस देश में स्थित है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) रूस
(C) चीन
(D) भारत
Show Answer152. हाल ही में, “वर्ल्ड ग्रीन इकॉनमी फोरम” का शुभारंभ कहाँ किया गया?
(A) दुबई
(B) नई दिल्ली
(C) पेरिस
(D) लंदन
Show Answer153. हाल ही में यूक्रेन में रिपोर्ट किया गया वेस्ट नाइल वायरस (WNV) मुख्य रूप से किस प्रजाति द्वारा फैलता है?
(A) मच्छर
(B) सैंडफ्लाई
(C) सअर
(D) टिक्स
Show Answer154. लेक एरी, जो खबरों में देखा गया था, किन दो देशों के बीच सीमा बनाता है?
(A) रूस और यूक्रेन
(B) कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) भारत और चीन
(D) तंजानिया और युगांडा
Show Answer155. अल्जाइमर रोग के उपचार के लिए नए गैर-विषैले अणु किस संस्थान ने विकसित किए हैं?
(A) अघारकर अनुसंधान संस्थान, पुणे
(B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
(C) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
(D) वैज्ञानिक और नवाचारी अनुसंधान अकादमी, चेन्नई
Show Answer156. गंगा उत्सव 2024 का आयोजन किस शहर में हो रहा है?
(A) वाराणसी
(B) हरिद्वार
(C) प्रयागराज
(D) पटना
Show Answer157. नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024 (NRI 2024) में भारत की रैंकिंग क्या है?
(A) 37वां
(B) 42वां
(C) 49वां
(D) 55वां
Show Answer158. प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ के प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश में नव घोषित जिले का नाम क्या है?
(A) संगम नगर
(B) महाकुंभ मेला
(C) त्रिवेणी नगर
(D) मेला पुरी
Show Answer159. कौन सी खगोलीय वेधशाला को उपग्रह आधारित क्वांटम संचार के लिए सबसे उपयुक्त स्थल के रूप में पहचाना गया है?
(A) कोडैकनाल सौर वेधशाला, तमिलनाडु
(B) देवस्थल वेधशाला, उत्तराखंड
(C) भारतीय खगोलीय वेधशाला (IAO), लद्दाख
(D) उदयपुर सौर वेधशाला (USO), राजस्थान
Show Answer160. “ग्लोबल स्टेटस ऑफ़ सॉल्ट-अफेक्टेड सॉयल्स” रिपोर्ट किस संगठन ने जारी की?
(A) खाद्य और कृषि संगठन (FAO)
(B) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)
(C) विश्व बैंक
(D) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
Show Answer161. भारत ने हाल ही में महत्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति श्रृंखलाओं को बढ़ाने के लिए किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) रूस
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस
Show Answer162. ‘Ceres’ को हाल ही में किस प्रकार के खगोलीय पिंड के रूप में वर्गीकृत किया गया है?
(A) बौना ग्रह
(B) क्षुद्रग्रह
(C) धूमकेतु
(D चंद्रमा
163. हाल ही में IBSAMAR अभ्यास किन देशों के बीच आयोजित किया गया?
(A) ईरान, बेलारूस और सर्बिया
(B) आयरलैंड, ब्रुनेई और स्वीडन
(C) भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका
(D) इज़राइल, बांग्लादेश और सेनेगल
Show Answer164. Remove Debris In-Orbit Servicing (RISE) मिशन किस अंतरिक्ष संगठन से संबंधित है?
(A) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
(B) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA)
(C) चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CNSA)
(D) जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA)
Show Answer165. हाल ही में खबरों में देखे गए होकेसर वेटलैंड का कौन से राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?
(A) मणिपुर
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल
Show Answer166. डेड सी, जो समाचारों में देखी गई थी, किन दो देशों के बीच स्थित है?
(A) सीरिया और लेबनान
(B) मिस्र और सऊदी अरब
(C) इज़राइल और जॉर्डन
(D) तुर्की और साइप्रस
Show Answer167. सत्यामंगलम टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक
Show Answer168. MeerKAT रेडियो टेलीस्कोप, जो खबरों में देखा गया था, किस देश में स्थित है?
(A) न्यूजीलैंड
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) भारत
Show Answer169. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) साझेदारी शिखर सम्मेलन 2024 कहाँ आयोजित हुआ था?
(A) नई दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) भोपाल
Show Answer170. दिल्ली सरकार द्वारा बजट 2024-25 में महिलाओं के लिए घोषित वित्तीय योजना का नाम क्या है?
(A) मुख्यमंत्री मुद्रा योजना
(B) मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना
(C) महिला उद्यमी योजना
(D) बेटी सम्मान योजना
Show Answer171. नृत्य महोत्सव के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?
(A) ओरछा
(B) खजुराहो
(C) भोपाल
(D) चन्देरी
Show Answer172. माधव राष्ट्रीय उद्यान किस प्रदेश में है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) कर्नाटक
Show Answer173. निम्नलिखित में कौन सा बांध बेतवा नदी पर नहीं है?
(A) राजघाट बांध
(B) परीछा बांध
(C) माताटीला बांध
(D) बनसागर बांध
Show Answer174. हिंडोला महल मध्य प्रदेश के किस जिले में है?
(A) धार
(B) छत्तरपुर
(C) अलीराजपुर
(D) झाबुआ
Show Answer175. दूध लोटवा विवाह किस जनजाति में है?
(A) भील
(B) गोंडवा
(C) सहरिया
(D) इनमें से कोई नहीं
176. मध्य प्रदेश की स्थापना कब हुई?
(A) 1 नवंबर 1956
(B) 1 दिसंबर 1956
(C) 1 जनवरी 1956
(D) 1 अप्रैल 1956
177. निम्नलिखित जानकारी पर ध्यान दीजिए:-
1- यह मध्य प्रदेश में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है।
2- यह ताप्ती नदी के किनारे है।
3- यह विद्युत करघे उद्योग का सबसे बड़ा हब है।
यह कौन सा जिला है?
(A) इंदौर
(B) शिवपुरी
(C) बुरहानपुर
(D) छतरपुर
178. कौन सा मिलान गलत है?
(A) कर्मा नृत्य- गोंड
(B) घूमर नृत्य- भील
(C) परघुनी नृत्य- बैगा
(D) खदम नृत्य- कोरकू
179. निम्नलिखित में किस राज्य को नर्मदा नदी का पानी नहीं मिल पाता है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) छत्तीसगढ़
180. मध्य प्रदेश में कितने टाइगर रिजर्व हैं?
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Show Answer181. Peechi वन्यजीव अभयारण्य, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) ओडिशा
182. भारत ‘मालाबार नौसैनिक अभ्यास 2024’ की मेजबानी किस शहर में कर रहा है?
(A) मुंबई
(B) विशाखापत्तनम
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
183. किस मंत्रालय ने हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) को आतंकी संगठन घोषित किया है?
(A) रक्षा मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) कानून और न्याय मंत्रालय
184. हाल ही में किस संगठन ने 2021-22 के लिए अखिल भारतीय ग्रामीण वित्तीय समावेशन सर्वेक्षण (NAFIS) जारी किया?
(A) NABARD
(B) RBI
(C) FCI
(D) SEBI
185. हालिया रिपोर्टों के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत के रक्षा निर्यात के शीर्ष तीन गंतव्यों के रूप में उभरा है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस और आर्मेनिया
(B) रूस, चीन और इज़राइल
(C) न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और रूस
(D) बांग्लादेश, ईरान और इराक
186. कौन सी भारतीय एजेंसी को एसेट रिकवरी इंटरएजेंसी नेटवर्क-एशिया पैसिफिक (ARIN-AP) की संचालन समिति में शामिल किया गया है?
(A) फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU)
(B) सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI)
(C) डायरेक्टरेट ऑफ एनफोर्समेंट (ED)
D) नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA)
187. हाल ही में उत्तराखंड में शुरू की गई शहरी विकास परियोजना का नाम क्या है?
(A) उत्तराखंड इन्फ्रास्ट्रक्चर एन्हांसमेंट प्रोग्राम
(B) उत्तराखंड रहने योग्य सुधार परियोजना
(C) उत्तराखंड नदी संरक्षण योजना
(D) मुख्यमंत्री आवास योजना
188. Neft Daslari, हाल ही में समाचारों में उल्लेखित, किस देश के तट के पास स्थित है?
(A) अज़रबैजान
(B) कज़ाख़स्तान
(C) ईरान
(D) रूस
189. कौन से भारतीय ने दोहा, कतर में आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का खिताब जीता?
(A) चित्रा मगीमराज
(B) पंकज आडवाणी
(C) सौरव कोठारी
(D) चंद्रसिंह हिरजी
190. ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत के प्रतिभाशाली युवाओं को देश में काम करने की अनुमति देने के लिए शुरू की गई नई योजना का नाम क्या है?
(A) इंडियन टैलेंट मोबिलिटी स्कीम (ITMS)
(B) प्रवासन और प्रौद्योगिकी रोजगार योजना (MTES)
(C) मोबिलिटी अरेंजमेंट फॉर टैलेंटेड अर्ली-प्रोफेशनल्स स्कीम (MATES)
(D) ऑस्ट्रेलिया-भारत कौशल विनिमय योजना
191. कोरोवाई जनजाति मुख्य रूप से किस देश में निवास करती है?
(A) केन्या
(B) इंडोनेशिया
(C) मलेशिया
(D) मॉरीशस
Show Answer192. पहली AI भाषा मॉडल का नाम क्या है जिसे विशेष रूप से भारतीय भाषाओं के लिए अनुकूलित किया गया है?
(A) Sarvam-1
(B) Vikas-3
(C) SahityaAI
(D) IndicAI
Show Answer193. हाल ही में समुद्री परिवहन समीक्षा 2024 रिपोर्ट किस संगठन ने जारी की?
(A) वर्ल्ड बैंक
(B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)
(C) संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (UNCTAD)
(D) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
Show Answer194. 73वीं ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-25 का उद्घाटन कहाँ हुआ?
(A) भोपाल
(B) हैदराबाद
(C) नई दिल्ली
(D) चेन्नई
Show Answer195. सेन्ना टोरा, एक आक्रामक पौध प्रजाति, हाल ही में किस टाइगर रिजर्व में उभरी है?
(A) मुदुमलाई टाइगर रिजर्व
(B) मेलघाट टाइगर रिजर्व
(C) नामदाफा टाइगर रिजर्व
(D) कामलांग टाइगर रिजर्व
Show Answer196. रामप्पा मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) तेलंगाना
(D) महाराष्ट्र
Show Answer197. 2024 में शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार किसे दिया गया है?
(A) मिशेल बैचेलेट
(B) जोको विडोडो
(C) दीना बोलुआर्टे
(D) क्लाउडिया शिनबाम
Show Answer198. IIIT-Delhi द्वारा विकसित AI-सक्षम प्लेटफॉर्म का क्या नाम है जो उम्र बढ़ने को धीमा करने के लिए अणुओं की खोज करता है?
(A) LifeSaverAI
(B) LifeAI
(C) AgeXtend
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer199. व्यक्तियों की तस्करी पर वैश्विक रिपोर्ट 2024 किस संगठन द्वारा जारी की गई है?
(A) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF)
(B) संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय (UNODC)
(C) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)
(D) विश्व बैंक
Show Answer200. सांभर हिरण, जो समाचारों में देखा गया था, किस क्षेत्र का मूल निवासी है?
(A) भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण-पूर्व एशिया
(B) उत्तरी अमेरिका और अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया
Show Answer201. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने किस देश को ‘रूबेला मुक्त’ देश घोषित किया है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) भूटान
(D) नेपाल
Show Answer202. हाल ही में रेलवे पटरियों के बीच पोर्टेबल ‘सौर पैनल’ लगाने वाला भारत का पहला शहर कौन बन गया है?
(A) वाराणसी
(B) अयोध्या
(C) मथुरा
(D) दिल्ली
Show Answer203. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा PDS के अंतर्गत कितने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में “अन्न-चक्र” आपूर्ति श्रृंखला अनुकूलन उपाय लागू किया गया है?
(A) 15
(B) 21
(C) 31
(D) 36
Show Answer204. मुख्य निर्वाचन आयुक्त(CEC) को उसके पद से हटाने का प्रस्ताव संसद के दोनों सदनों में किस बहुमत से पारित होना आवश्यक है?
(A) साधारण बहुमत
(B) विशेष बहुमत
(C) विशेष बहुमत और आधे राज्यों का अनुसमर्थन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer205. रेटिंग एजेंसी ICRA ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितनी प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
(A) 4.7%
(B) 5.7%
(C) 6.7%
(D) 7.7%
Show Answer206. केंद्र का सकल पूंजीगत व्यय वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में साल-दर-साल 52.0 प्रतिशत बढ़कर कितने ट्रिलियन रुपये हो गया है?
(A) 1.8 ट्रिलियन रुपये
(B) 2.8 ट्रिलियन रुपये
(C) 3.8 ट्रिलियन रुपये
(D) 4.8 ट्रिलियन रुपये
Show Answer207. वर्तमान में भारतीय रेलवे की पटरियों की कुल लंबाई कितने लाख किलोमीटर है?
(A) 1.2 लाख किलोमीटर
(B) 2.2 लाख किलोमीटर
(C) 3.2 लाख किलोमीटर
(D) 4.2 लाख किलोमीटर
Show Answer208. नई परियोजना घोषणाओं का मूल्य बढ़कर वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कितने ट्रिलियन रुपये हो गया है?
(A) 3.8 ट्रिलियन रुपये
(B) 4.8 ट्रिलियन रुपये
(C) 5.8 ट्रिलियन रुपये
(D) 6.8 ट्रिलियन रुपये
Show Answer209. प्रेस रजिस्ट्रार जनरल ने समाचार पत्र, पत्रिका पंजीकरण को सरल बनाने के लिए कौन-सा पोर्टल लॉन्च किया है?
(A) ‘प्रेस सेवा’ पोर्टल
(B) ‘जन सेवा’ पोर्टल
(C) ‘समाचार सेवा’ पोर्टल
(D) ‘मीडिया सेवा’ पोर्टल
Show Answer210. भारत में ग्राम सभा की बैठकों को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया एक अभूतपूर्व AI टूल, ‘सभासार’ सर्वप्रथम किस राज्य में लागू किया गया है?
(A) त्रिपुरा
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा
Show Answer211. हाल ही में किस राज्य को भारत का पहला ‘पूर्ण डिजिटल साक्षर राज्य’ घोषित किया गया है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) गोवा
(D) महाराराष्ट्र
Show Answer212. BHU के एक शोध के अनुसार, आनुवंशिक कारकों के कारण किस जनजाति में टीबी (तपेदिक) की उच्च दर पाई गई है?
(A) गोंड
(B) मुंडा
(C) खासी
(D) सहरिया
Show Answer213. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किस बल को 25 अगस्त से ढाका में बांग्लादेश के साथ होने वाली अर्धवार्षिक सीमा वार्ता में भाग लेने की अनुमति दी है?
(A) BSF
(B) CRPF
(C) CISF
(D) ITBP
Show Answer214. हाल ही में चर्चा में रहे कार्बन सीमा समायोजन तंत्र (CBAM) पहल का नेतृत्व कौन करता है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) यूरोपीय संघ
Show Answer215. जून, 2025 तक भारत की स्थापित परमाणु क्षमता लगभग कितने गीगावाट (GW) थी?
(A) 6.8 गीगावाट (GW)
(B) 7.8 गीगावाट (GW)
(C) 8.8 गीगावाट (GW)
(D) 9.8 गीगावाट (GW)
Show Answer216. हाल ही में किसके द्वारा “होमस्टे पर पुनर्विचार: नीतिगत मार्ग निर्धारण” पर रिपोर्ट जारी की गई है?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) मानवाधिकार आयोग
(D) निर्वाचन आयोग
Show Answer217. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक दशक में बकाया ऋण पर भारत का ब्याज भुगतान कितने गुना बढ़ गया है?
(A) दो गुना
(B) तीन गुना
(C) चार गुना
(D) पांच गुना
Show Answer218. भारतीय अर्थव्यवस्था के निजी क्षेत्र ने किस माह में अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है?
(A) जून,2025 में
(B) जुलाई,2025 में
(C) अगस्त,2025 में
(D) सितंबर,2025 में
Show Answer219. अगस्त 2025 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.49 अरब डॉलर बढ़कर कुल कितने अरब डॉलर तक पहुंच गया?
(A) 595 अरब डॉलर
(B) 695 अरब डॉलर
(C) 795 अरब डॉलर
(D) 895 अरब डॉलर
Show Answer220. हाल ही में किस राज्य में देश के 22वें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट(IIM) स्थापित करने की घोषणा की गई है?
(A) सिक्किम
(B) असम
(C) मेघालय
(D) मणिपुर
Show Answer221. हाल ही में भारतीय डाक विभाग ने कब से अपनी पंजीकृत ‘डाक सेवा’ बंद करने की घोषणा की है?
(A) 1 सितंबर, 2025
(B) 1 अक्टूबर, 2025
(C) 1 नवंबर, 2025
(D) 1 दिसंबर, 2025
Show Answer222. हाल ही में किस देश के द्वारा दो ‘नई’ वायु रक्षा मिसाइलों का परीक्षण किया गया है?
(A) जापान
(B) ईरान
(C) इराक
(D) उत्तर कोरिया
Show Answer223. यूरोपीय डाक सेवाओं ने आयात शुल्क के कारण 24 अगस्त 2025 से किस देश को पार्सल भेजना स्थगित कर दिया है?
(A) रूस
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका
Show Answer224. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस विधानसभा में ‘अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन’ का उद्घाटन किया?
(A) दिल्ली विधानसभा
(B) पुदुचेरी विधानसभा
(C) राजस्थान विधानसभा
(D) मध्य प्रदेश विधानसभा
Show Answer225. डीआरडीओ ने 23 अगस्त, 2025 को ___ के तट पर एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया।
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा
Show Answer226. हाल ही में किसके द्वारा नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहमदाबाद में सरदार धाम बालिका छात्रावास फेज-2 का उद्घाटन किया गया?
(A) श्री नरेंद्र मोदी
(B) श्री राजनाथ सिंह
(C) श्री नितिन गडकरी
(D) श्री अमित शाह
Show Answer227. लोक सभा अध्यक्ष अक्टूबर, 2025 तक बारबाडोस में आयोजित होने वाले किस राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे?
(A) 65वें
(B) 66वें
(C) 67वें
(D) 68वें
Show Answer228. थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी 25 से 28 अगस्त 2025 तक किस देश की आधिकारिक यात्रा पर हैं?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) अर्जेंटीना
(D) अल्जीरिया
Show Answer229. रक्षा मंत्री ने कहाँ गगनयात्रियों जीपी कैप्टन शुभांशु शुक्ला, पीबी नायर, अजीत कृष्णन और अंगद प्रताप को सम्मानित किया है?
(A) चेन्नई में
(B) नई दिल्ली में
(C) नोएडा में
(D) बंगलुरु में
Show Answer230. निर्वाचन आयोग को अब तक बिहार में SIR प्रक्रिया में कितने प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज प्राप्त हो चुके हैं?
(A) 95.2%
(B) 96.2%
(C) 97.2%
(D) 98.2%
Show Answer231. विशेषज्ञों के अनुसार विश्व के आर्थिक संवृद्धि में भारत का योगदान बहुत जल्द ही लगभग कितना प्रतिशत हो जाएगा?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 25%
Show Answer232. भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते पर किस दौर की वार्ता 18-23 अगस्त 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित की गई?
(A) 10वें
(B) 11वें
(C) 12वें
(D) 13वें
Show Answer233. हाल ही में किस शहर में द्वितीय वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन “रूहmantic” का आयोजन होने जा रहा है?
(A) अयोध्या
(B) वाराणसी
(C) मथुरा
(D) उज्जैन
Show Answer234. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘महिला समानता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?
(A) 25 अगस्त को
(B) 26 अगस्त को
(C0 27 अगस्त को
(D) 28 अगस्त को
Show Answer236. निम्नलिखित में से किस तरंग की आवृत्ति अधिकतम होती है?
(A) अवरक्त तरंगें
(B) गामा किरणें
(C) माइक्रोवेव
(D) रेडियो तरंगें
Show Answer237. भोरताल नृत्य किस राज्य का एक प्रसिद्ध पारंपरिक नृत्य रूप है?
(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) असम
(D) मणिपुर
Show Answer238. __ का क्षेत्रफल 3.42 लाख वर्ग कि.मी है, जो भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.40% है।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
Show Answer239. पाँच मंदिरों का एक समूह दिलवाड़ा मंदिर किस धर्म को समर्पित है?
(A) हिन्दू
(B) बौद्ध
(C) जैन
(D) सिख
Show Answer240. संगमरमर किस शैल का कायांतरण परिणाम है?
(A) यह गैलिना का कायांतरण परिणाम है।
(B) यह चूना पत्थर का कायांतरण परिणाम है।
(C) यह बलुआ पत्थर का कायांतरण परिणाम है।
(D) यह ग्रेनाइट का कायांतरण परिणाम है।
Show Answer241. हाल ही में कौन-सा देश आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (IBCA) में शामिल हुआ है?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) चीन
(D) अफगानिस्तान
Show Answer242. भारतीय वायुसेना में कितने दशकों की शानदार सेवा के बाद 26 सितंबर, 2025 को मिग-21 सेवानिवृत्त हो गया?
(A) चार दशक
(B) पांच दशक
(C) छह दशक
(D) सात दशक
Show Answer243. आईएमडी द्वारा जारी स्मार्ट सिटी इंडेक्स रैंकिंग, 2025 में किस देश के ज्यूरिख शहर ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(A) नार्वे
(B) फ़िनलैंड
(C) स्वीडन
(D) स्विट्जर्लैंड
Show Answer244. हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला एआई-संचालित बैंक लॉन्च किया है?
(A) मलेशिया ने
(B) इंडोनेशिया ने
(C) जापान ने
(D) दक्षिण कोरिया ने
Show Answer245. हाल ही में जारी स्मार्ट सिटी रैंकिंग, 2025 में किस भारतीय शहर ने 104वां स्थान प्राप्त किया है?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) हैदराबाद
(D) लखनऊ
Show Answer246. हाल ही में ISRO ने गगनयान मिशन में चालक दल की सुरक्षित वापसी के लिए कौन-सा एकीकृत एयर ड्रॉप परीक्षण पूरा किया है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Show Answer247. वैश्विक जल चुनौतियों पर विचार करने हेतु “विश्व जल सप्ताह, 2025” कब मनाया जाएगा?
(A) 24-28 अगस्त
(B) 25-29 अगस्त
(C) 26-30 अगस्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer248. हाल ही में भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने कहाँ आयोजित राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप, 2025 में स्वर्ण पदक जीता है?
(A) जयपुर में
(B) अहमदाबाद में
(C) नई दिल्ली में
(D) सूरत में
Show Answer249. हाल ही में किस महासागर में स्थित हवाई द्वीप के किलाउआ ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है?
(A) हिन्द महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
Show Answer250. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने कितने उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उच्चतम न्यायालय में नियुक्ति की सिफारिश की है?
(A) दो
(B) चार
(C) छह
(D) सात
Show Answer251. एक रिपोर्ट के अनुसार अगले एक दशक में भारत में घरेलू वित्तीय बचत औसतन जीडीपी का लगभग कितना प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(A) 13%
(B) 23%
(C) 33%
(D) 43%
Show Answer252. रक्षा मंत्रालय के नेतृत्व में किस छावनी बोर्ड द्वारा 26 अगस्त, 2025 को शिक्षण और सहायता केंद्र पहल “आरंभ” शुरू की गई है?
(A) आगरा छावनी बोर्ड
(B) दिल्ली छावनी बोर्ड
(C) प्रयागराज छावनी बोर्ड
(D) वाराणसी छावनी बोर्ड
Show Answer253. “राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 2025” के लिए भारत भर के स्कूलों से कितने शिक्षकों का चयन किया गया है?
(A) 25 शिक्षक
(B) 35 शिक्षक
(C) 45 शिक्षक
(D) 55 शिक्षक
Show Answer254. सेल(SAIL) ने भारतीय नौसेना के आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि युद्धपोतों के लिए कितने टन इस्पात की आपूर्ति करके रक्षा क्षेत्र में साझेदारी जारी रखी है?
(A) 5,000 टन
(B) 6,000 टन
(C) 7,000 टन
(D) 8,000 टन
Show Answer255. वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में मनरेगा योजना के लिए कितने करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं?
(A) ₹46,000 करोड़
(B) ₹66,000 करोड़
(C) ₹86,000 करोड़
(D) ₹96,000 करोड़
Show Answer256. प्रोटोज़ोआ किस प्रकार के प्राणियों का संघ (phylum) है?
(A) बहुकोशिक प्राणी
(B) एककोशिक प्राणी
(C) अकोशिक प्राणी
(D) त्रिकोषिक प्राणी
Show Answer257. निम्नलिखित में से ‘अष्ट प्रधान’ मंत्रिपरिषद किसके राज्य प्रबंध में सहायता करती थी?
(A) हर्षवर्धन
(B) समुद्रगुप्त
(C) शिवाजी
(D) यशोवर्मन
Show Answer258. निम्नलिखित में से कौन पुनर्जागरण के प्रवर्तक के रूप में जाने जाते हैं?
(A) पेट्रार्क
(B) दाँते
(C) इरैस्मस
(D) टामस मूर
Show Answer259. निम्न में से कौन-सी नदी घाटी परियोजना आंध्र प्रदेश और ओडिशा सरकारों का संयुक्त उपक्रम है?
(A) मचकुण्ड
(B) मयूराक्षी
(C) नागार्जुन सागर
(D) काकरापारा
Show Answer260. भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्य वर्धित कर(VAT) लागू हुआ था?
(A) झारखंड
(B) दिल्ली
(C) हरियाणा
(D) गोवा
Show Answer261. हाल ही में कौन-सा देश आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस (IBCA) में शामिल हुआ है?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) चीन
(D) अफगानिस्तान
Show Answer262. भारतीय वायुसेना में कितने दशकों की शानदार सेवा के बाद 26 सितंबर, 2025 को मिग-21 सेवानिवृत्त हो गया?
(A) चार दशक
(B) पांच दशक
(C) छह दशक
(D) सात दशक
Show Answer263. आईएमडी द्वारा जारी स्मार्ट सिटी इंडेक्स रैंकिंग, 2025 में किस देश के ज्यूरिख शहर ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(A) नार्वे
(B) फ़िनलैंड
(C) स्वीडन
(D) स्विट्जर्लैंड
Show Answer264. हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला एआई-संचालित बैंक लॉन्च किया है?
(A) मलेशिया ने
(B) इंडोनेशिया ने
(C) जापान ने
(D) दक्षिण कोरिया ने
Show Answer265. हाल ही में जारी स्मार्ट सिटी रैंकिंग, 2025 में किस भारतीय शहर ने 104वां स्थान प्राप्त किया है?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) हैदराबाद
(D) लखनऊ
Show Answer266. हाल ही में ISRO ने गगनयान मिशन में चालक दल की सुरक्षित वापसी के लिए कौन-सा एकीकृत एयर ड्रॉप परीक्षण पूरा किया है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Show Answer267. वैश्विक जल चुनौतियों पर विचार करने हेतु “विश्व जल सप्ताह, 2025” कब मनाया जाएगा?
(A) 24-28 अगस्त
(B) 25-29 अगस्त
(C) 26-30 अगस्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer268. हाल ही में भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने कहाँ आयोजित राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप, 2025 में स्वर्ण पदक जीता है?
(A) जयपुर में
(B) अहमदाबाद में
(C) नई दिल्ली में
(D) सूरत में
Show Answer269. हाल ही में किस महासागर में स्थित हवाई द्वीप के किलाउआ ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है?
(A) हिन्द महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) आर्कटिक महासागर
Show Answer270. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने कितने उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उच्चतम न्यायालय में नियुक्ति की सिफारिश की है?
(A) दो
(B) चार
(C) छह
(D) सात
Show Answer271. एक रिपोर्ट के अनुसार अगले एक दशक में भारत में घरेलू वित्तीय बचत औसतन जीडीपी का लगभग कितना प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(A) 13%
(B) 23%
(C) 33%
(D) 43%
Show Answer272. रक्षा मंत्रालय के नेतृत्व में किस छावनी बोर्ड द्वारा 26 अगस्त, 2025 को शिक्षण और सहायता केंद्र पहल “आरंभ” शुरू की गई है?
(A) आगरा छावनी बोर्ड
(B) दिल्ली छावनी बोर्ड
(C) प्रयागराज छावनी बोर्ड
(D) वाराणसी छावनी बोर्ड
Show Answer273. “राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 2025” के लिए भारत भर के स्कूलों से कितने शिक्षकों का चयन किया गया है?
(A) 25 शिक्षक
(B) 35 शिक्षक
(C) 45 शिक्षक
(D) 55 शिक्षक
Show Answer274. सेल(SAIL) ने भारतीय नौसेना के आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि युद्धपोतों के लिए कितने टन इस्पात की आपूर्ति करके रक्षा क्षेत्र में साझेदारी जारी रखी है?
(A) 5,000 टन
(B) 6,000 टन
(C) 7,000 टन
(D) 8,000 टन
Show Answer275. वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में मनरेगा योजना के लिए कितने करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं?
(A) ₹46,000 करोड़
(B) ₹66,000 करोड़
(C) ₹86,000 करोड़
(D) ₹96,000 करोड़
Show Answer276. प्रोटोज़ोआ किस प्रकार के प्राणियों का संघ (phylum) है?
(A) बहुकोशिक प्राणी
(B) एककोशिक प्राणी
(C) अकोशिक प्राणी
(D) त्रिकोषिक प्राणी
Show Answer277. निम्नलिखित में से ‘अष्ट प्रधान’ मंत्रिपरिषद किसके राज्य प्रबंध में सहायता करती थी?
(A) हर्षवर्धन
(B) समुद्रगुप्त
(C) शिवाजी
(D) यशोवर्मन
Show Answer278. निम्नलिखित में से कौन पुनर्जागरण के प्रवर्तक के रूप में जाने जाते हैं?
(A) पेट्रार्क
(B) दाँते
(C) इरैस्मस
(D) टामस मूर
Show Answer279. निम्न में से कौन-सी नदी घाटी परियोजना आंध्र प्रदेश और ओडिशा सरकारों का संयुक्त उपक्रम है?
(A) मचकुण्ड
(B) मयूराक्षी
(C) नागार्जुन सागर
(D) काकरापारा
Show Answer280. भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्य वर्धित कर(VAT) लागू हुआ था?
(A) झारखंड
(B) दिल्ली
(C) हरियाणा
(D) गोवा
Show Answer281. हाल ही में किस न्यायालय ने अंबानी फैमिली के वनतारा वाइल्डलाइफ़ फ़ैसिलिटी की जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है?
(A) गुजरात उच्च न्यायालय
(B) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(C) सिक्किम उच्च न्यायालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय
Show Answer282. किस राज्य ने प्रत्येक महिला को अपनी पसंद का उद्यम शुरू करने के लिए 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है?
(A) बिहार
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
Show Answer283. भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड कितने अरब डॉलर तक पहुंच गया है?
(A) 50.7 अरब डॉलर
(B) 60.7 अरब डॉलर
(C) 68.7 अरब डॉलर
(D) 78.7 अरब डॉलर
Show Answer284. राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, 2025 की थीम है-
(A) “बेहतर जीवन के लिए सही भोजन करें”
(B) “सुखी जीवन के लिए सही भोजन करें”
(C) “सही जीवन के लिए सही भोजन करें”
(D) “उत्तम जीवन के लिए उत्तम भोजन करें”
Show Answer285. हाल ही में गूगल द्वारा लांच नए AI-संचालित वीडियो जनरेशन टूल का क्या नाम है?
(A) नैनो मशीन
(B) नैनो बनाना
(C) नैनो तकनीक
(D) नैनो हेल्प
Show Answer286. भारत में फलों का उत्पादन 2014-15 के 866 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर वर्ष 2023-24 में कितने लाख मीट्रिक टन हो गया है?
(A) 929 लाख मीट्रिक टन
(B) 1020 लाख मीट्रिक टन
(C) 1100 लाख मीट्रिक टन
(D) 1129 लाख मीट्रिक टन
Show Answer287. RBI के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.38 अरब डॉलर घटकर कितने अरब डॉलर हो गया?
(A) 600 अरब डॉलर
(B) 610 अरब डॉलर
(C) 650 अरब डॉलर
(D) 690 अरब डॉलर
Show Answer288. हाल ही में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा जारी राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक, 2024 में किस राज्य ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) असम
(D) त्रिपुरा
Show Answer289. प्रधानमंत्री ने SCO शिखर सम्मेलन के अवसर पर किस देश के राज्य सुरक्षा एवं शांति आयोग के अध्यक्ष सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की है?
(A) नेपाल
(B) म्यांमार
(C) थाईलैंड
(D) भूटान
Show Answer290. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात कार्यक्रम’ की किस कड़ी में देश को सम्बोधित किया?
(A) 121वीं
(B) 123वीं
(C) 125वीं
(D) 128वीं
Show Answer291. अगस्त 2025 तक बागवानी उत्पादन 2013-14 के 280.70 मिलियन टन से बढ़कर कितने मिलियन टन हो गया?
(A) 300 मिलियन टन
(B) 310 मिलियन टन
(C) 320 मिलियन टन
(D) 367 मिलियन टन
Show Answer292. किसके द्वारा अगस्त 2025 में इंडिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इंडेक्स (IEMI) का अनावरण किया गया है?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) परिवहन मंत्रालय
(D) राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण
Show Answer294. नारियल की खेती के प्रति जागरूकता बढ़ने के लिए प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विश्व नारियल दिवस’ मनाया जाता है?
(A) 01 सितंबर
(B) 02 सितंबर
(C) 03 सितंबर
(D) 04 सितंबर
Show Answer295. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कृषि, पशुधन, वानिकी और मत्स्य पालन तथा खनन क्षेत्र में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(A) 2.7%
(B) 3.7%
(C) 4.7%
(D) 5.7%
Show Answer296. भारत के निम्नलिखित नगरों में से किस में देश का प्रथम कृत्रिम रबर संयंत्र लगाया गया है?
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) चंडीगढ़
(D) लखनऊ
Show Answer297.निम्नलिखित में से शिवाजी के धार्मिक गुरु कौन थे?
(A) तुकाराम
(B) रामदास
(C) एकनाथ
(D) रामनाथ
Show Answer298. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य सबसे अधिक मूल्य के खनिज उत्पन्न करता है?
(A) ओडिशा
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
Show Answer299. वर्ष 1905 में भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड कर्जन द्वारा घोषित बंगाल विभाजन को कितने वर्ष बाद रद्द कर दिया गया था?
(A) 04 वर्ष
(B) 06 वर्ष
(C) 08 वर्ष
(D) 10 वर्ष
Show Answer300. स्थानांतरित कृषि श्रीलंका में निम्न में से किस नाम से जानी जाती है-
(A) कॉनूको
(B) पामलू
(C) चेना
(D) मिल्पा
Show Answer301. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने किस उच्च न्यायालय में 26 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रस्ताव दिया है?
(A) दिल्ली उच्च न्यायालय
(B) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(C) सिक्किम उच्च न्यायालय
(D) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय
Show Answer302. हाल ही में डॉ.दीपक मित्तल को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) सऊदी अरब
(D) संयुक्त अरब अमीरात
Show Answer303. हाल ही में 16वीं भारत-सिंगापुर रक्षा कार्य समूह की बैठक 04 सितंबर, 2025 को कहाँ आयोजित हुई?
(A) नई दिल्ली में
(B) सूरत में
(C) न्यूयार्क में
(D) सिंगापुर में
Show Answer304. सितंबर 2025 में फ़िलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने वाला पहला G7 देश कौन बना है?
(A) फ्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) इटली
(D) जापान
Show Answer305. चांदी के आभूषणों और अन्य वस्तुओं के लिए हॉलमार्किंग विशिष्ट पहचान (एचयूआईडी) आधारित हॉलमार्किंग कब से स्वैच्छिक आधार पर शुरू की गई है?
(A) 01 अगस्त, 2025
(B) 05 अगस्त, 2025
(C) 01 सितंबर, 2025
(D) 05 सितंबर, 2025
Show Answer306. हाल ही में किसने नई दिल्ली स्थित @MYBharatHQ मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है?
(A) श्री नरेंद्र मोदी
(B) श्री अमित शाह
(C) श्री राजेन्द्र प्रसाद
(D) डॉ. मनसुख मांडविया
Show Answer307. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) कार्यालय ने किसको लैंगिक समानता के लिए अपना मानद दूत नियुक्त किया है?
(A) दीपिका पादुकोण
(B) माधुरी दीक्षित
(C) कटरीना कैफ
(D) कृति सैनन
Show Answer308. वर्ष 2025 में भारत और किस देश के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 60 वर्ष पूरे हुए हैं?
(A) सिंगापुर
(B) बांग्लादेश
(C) इजराइल
(D) अमेरिका
Show Answer309. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कहाँ आयोजित समारोह में शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए?
(A) वाराणसी में
(B) मथुरा में
(C) अहमदाबाद में
(D) नई दिल्ली में
Show Answer310. प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के शुभारंभ के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में किस तारीख को ‘पीएमएवाई-यू आवास दिवस’ मनाया जाएगा?
(A) 17 सितंबर, 2025
(B) 18 सितंबर, 2025
(C) 19 सितंबर, 2025
(D) 20 सितंबर, 2025
Show Answer311. कोयला मंत्रालय ने कहाँ स्टार रेटिंग पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट कोयला और लिग्नाइट खदानों को सम्मानित किया है?
(A) चेन्नई में
(B) भुवनेश्वर में
(C) मुंबई में
(D) नई दिल्ली में
Show Answer312. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की है?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer313. WHO द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में वैश्विक स्तर पर लगभग कितने लाख लोगों ने आत्महत्या की है?
(A) 5.27 लाख
(B) 6.27 लाख
(C) 7.27 लाख
(D) 8.27 लाख
Show Answer314. आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का 13वां संस्करण 30 सितंबर से कब तक खेला जाएगा?
(A) 02, नवंबर
(B) 03, नवंबर
(C) 04, नवंबर
(D) 05, नवंबर
Show Answer315. NPCI के संशोधित नियमों के अनुसार यूपीआई से 24 घंटे में कितने लाख तक का लेनदेन किया जा सकेगा?
(A) 05 लाख
(B) 10 लाख
(C) 15 लाख
(D) 20 लाख
Show Answer316. निम्नलिखित में से कौन-सा सागर हिंद महासागर का समुद्री प्रवेश द्वार कहलाता है?
(A) उत्तरी सागर
(B) बाल्टिक सागर
(C) लाल सागर
(D) सारगैसो सागर
Show Answer317. शिवाजी के अष्टप्रधान का वह सदस्य जो विदेशी मामलों की देख-रेख करता था, वह कहलाता था?
(A) पेशवा
(B) सचिव
(C) पंडित राव
(D) सुमंत
Show Answer318. भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) अहमदाबाद
Show Answer319. निम्नलिखित में से क्या केंद्रीय बैंक का प्राथमिक लक्ष्य नहीं है?
(A) मौद्रिक नियंत्रण
(B) लाभ कमाना
(C) मुद्रा निर्गमन
(D) संपूर्ण देश का हित
Show Answer320. भारतीय मुद्रा प्रणाली में दशमलव पद्धति किस वर्ष से लागू की गई थी?
(A) 1947
(B) 1957
(C) 1935
(D) 1976
Show Answer321. हाल ही में, अल्पाइन ग्लेशियरों के पिघलने के कारण किन दो देशों ने अपनी राष्ट्रीय सीमाओं को पुनः निर्धारित किया है?
(A) फ्रांस और इटली
(B) स्लोवेनिया और लिकटेंस्टाइन
(C) इटली और स्विट्ज़रलैंड
(D) जर्मनी और ऑस्ट्रिया
322. किस संगठन ने नेशनल एग्रीकल्चर कोड (NAC) तैयार किया है?
(A) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD)
(B) इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR)
(C) ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS)
(D) कृषि मंत्रालय
323. लिपुलेख दर्रा, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किन देशों के त्रिकोणीय संगम के पास स्थित है?
(A) भारत, म्यांमार और बांग्लादेश
(B) भारत, नेपाल और चीन
(C) भारत, भूटान और चीन
(D) चीन, भूटान और नेपाल
324. कजाकिस्तान अपनी पहली परमाणु ऊर्जा स्टेशन किस झील के पास स्थापित कर रहा है?
(A) झील अलाकोल
(B) झील लेमुरिया
(C) झील बाल्खाश
(D) झील क्राइव
325. विश्व डाक दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 8 अक्टूबर
(B) 9 अक्टूबर
(C) 10 अक्टूबर
(D) 11 अक्टूबर
326. सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) किस मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है?
(A) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
327. हाल ही में खबरों में रहा विटिलिगो किस प्रकार की बीमारी है?
(A) त्वचा विकार
(B) हृदय रोग
(C) दुर्लभ बीमारी
(D) आनुवंशिक विकार
328. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री ने नए यात्री टर्मिनल भवन और मैत्री द्वार का उद्घाटन किस राज्य में किया?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) बॉम्बे
(D) गुजरात
329. राजस्थान के उस गांव का नाम क्या है जो ग्रीन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके शून्य-अपशिष्ट मॉडल में बदल रहा है?
(A) आंधी
(B) बाड़मेर
(C) मांडवा
(D) बांसवाड़ा
330. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पात्र परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान करने के लिए दीपम 2.0 योजना शुरू की?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
331. Oakhurst रॉक शेल्टर, जो हाल ही में प्राचीन जीनोम (ancient genomes) की खोज के कारण समाचारों में था, किस देश में स्थित है?
(A) इथियोपिया
(B) सेशेल्स
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो
332. ड्रैगन ड्रोन क्या हैं, जो हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध में चर्चा में आए हैं?
(A) थर्माइट-सशस्त्र ड्रोन
(B) कॉम्बैट ड्रोन
(C) सर्वेillance ड्रोन
(D) रिकॉनसेंस ड्रोन
333. किस राज्य सरकार ने भारत का पहला एकीकृत राज्य-स्तरीय साइबर कमांड और कंट्रोल सेंटर लॉन्च किया है?
(A) कर्नाटक
(B) तेलंगाना
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
334. होलोंगापार गिबन अभयारण्य, जो खबरों में देखा गया था, किस राज्य में स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) असम
(C) मिजोरम
(D) नागालैंड
335. बोर्डोइबाम-बिलमुख बर्ड सेंचुरी किस राज्य में स्थित है?
(A) असम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) मिज़ोरम
336. नई दिल्ली में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 किस मंत्रालय ने शुरू किया?
(A) कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(D) ग्रामीण विकास मंत्रालय
337. हाल ही में किस राज्य ने सभी राज्य सरकारी भर्तियों में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण को मंजूरी दी है?
(A) ओडिशा
(B) झारखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
338. मत्स्य विभाग ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को किस योजना के तहत टूना क्लस्टर के रूप में नामित किया है?
(A) प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
(B) मछुआरों के कल्याण की राष्ट्रीय योजना
(C) बहते पानी में मत्स्य विकास
(D) नीली क्रांति योजना
339. वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी इंडिकेटर्स रिपोर्ट किस संगठन द्वारा प्रकाशित की जाती है?
(A) वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन (WIPO)
(B) इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO)
(C) इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF)
(D) वर्ल्ड बैंक
340. पांजे वेटलैंड, जो समाचारों में देखा गया था, किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) ओडिशा
341. भारत ने हाल ही में अपनी घरेलू ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने के लिए किस वैश्विक मंच से जुड़ाव किया है?
(A) एसोसिएशन फॉर रिन्यूएबल एनर्जी एंड क्लीन टेक्नोलॉजी
(B) इंटरनेशनल एनर्जी एफिशिएंसी हब (International Energy Efficiency Hub)
(C) यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी
(D) रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी
Show Answer342. ‘आदि गौरव सम्मान’ पुरस्कार किस राज्य सरकार ने स्थापित किया है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
343. नविका सागर परिक्रमा अभियान II में भारतीय नौसेना के किस नौकायन पोत का उपयोग किया गया था?
(A) INS तारिणी
(B) INS महादेई
(C) INS विक्रांत
(D) INS चक्र
344. भारतीय नृत्य पर पहले अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव की मेजबानी किस संगठन ने की?
(A) संगीत नाटक अकादमी
(B) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
(C) ललित कला अकादमी
(D) संस्कृति मंत्रालय
345. Luong Cuong किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं?
(A) वियतनाम
(B) मलेशिया
(C) सिंगापुर
(D) थाईलैंड
346. किस राज्य सरकार ने शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स के लिए Elevate 2024 योजना शुरू की है?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) झारखंड
(C) कर्नाटक
[/read]
347. हाल ही में खबरों में देखी गई किशनगंगा किस नदी की सहायक नदी है?
(A) सतलुज
(B) ब्यास
(C) झेलम
(D) रावी
348. पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्च (एमबीआरएल) प्रणाली, जो समाचारों में देखी गई थी, किस संगठन द्वारा विकसित की गई है?
(A) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ)
(B) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
(C) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए)
(D) चीन राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (सीएनएसए)
349. भारतीय संविधान की पांडुलिपि की प्रतिकृति को 2024 में किस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में प्रदर्शित किया गया था?
(A) फ्रैंकफर्ट पुस्तक मेला
(B) शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला
(C) लंदन पुस्तक मेला
(D) इनमें से कोई नहीं
350. भारत में किस संस्थान ने हाल ही में आनुवंशिक रूप से संशोधित बैक्टीरिया का उपयोग करके सेल-आधारित बायोकंप्यूटर विकसित किया है?
(A) साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स (SINP)
(B) आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (ARIES)
(C) जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (JNCASR)
(D) इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टीवेशन ऑफ साइंस (IACS)
351.अखिल भारतीय नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड्स सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) गांधीनगर
(B) जयपुर
(C) भोपाल
(D) पटना
352. सांभर झील, जो प्रवासी पक्षियों की मौतों के कारण खबरों में थी, किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तराखंड
353. किस संगठन ने जीवाश्म-ईंधन आधारित बिजली संयंत्र से उत्सर्जित गैसों का उपयोग करके मेथनॉल उत्पादन के लिए उत्प्रेरक विकसित किया है?
(A) नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC)
(B) नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) लिमिटेड
(C) पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
(D) नॉर्थईस्ट इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (NEEPCO)
355. हाल ही में ‘हमारा संविधान हमारा सम्मान’ अभियान का तीसरा क्षेत्रीय कार्यक्रम किस संस्थान में आयोजित किया गया था?
(A) IIT Bombay
(B) IIT Guwahati
(C) IIT Kanpur
(D) IIT Roorkee